इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने रॉ में एंट्री की। यहां पॉल हेमन ने चौंकाने वाला बयान दिया। लैसनर इस बार रॉयल रंबल में डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करेंगे। वो रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे वो भी नंबर वन पर। लैसनर के रॉयल रंबल में एंट्री करने से चीजें काफी अलग सी हो गई है। क्योंकि ये सभी को पता है कि वो रॉयल रंबल मैच नहीं जीतेंगे। रेसलवोट्स के मुताबिक ये चीजें इसलिए कि गई है ताकिं इससे रेसलमेनिया मैच तय हो सके। अफवाहों की मानें तो इस साल रोमन रेंस रॉयल रंबल जीतेंगे। रोमन रेंस स्मैकडाउन सुपरस्टार हैं। अगर वो मैच जीतते हैं तो फिर उनका मुकाबला द फीन्ड के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिएWWE को अब WWE चैंपियनशिप मैच बिल्ड करना होगा। ताकि रेसलमेनिया के लिए लैसनर को एक अच्छा प्रतिद्वंदी मिल सके। इस रिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है लैसनर का प्रतिद्वंदी NXT या स्मैकडाउन का सुपरस्टार हो सकता है। पॉल हेमन ने प्रोमो में इस बात के संकेत दिए थे। Source says WWE is doing this Lesnar in the Rumble angle as a way to set up Brock’s Mania matchup. Which could signal its against someone from SD or NXT as Heyman mentioned a few times last night. Opens up a world of possibilities.— WrestleVotes (@WrestleVotes) January 7, 2020अफवाहें ये सामने आ रही थी कि मैकइंटायर का सामना लैसनर के साथ रॉयल रंबल में होगा। लेकिन अब ये प्लान अभी संभव नहीं हो पाएगा। हालांकि मैकइंटायर को इतनी जल्दी चैंपियनशिप मैच में डालना नुकसानदायक भी होगा।