ब्रूस प्रिचर्ड ने टैज और रॉब वैन डैम के बीच बैकस्टेज हुई लड़ाई और पॉल हेमन की भूमिका को लेकर कहा कि रॉब और टैज के बीच लड़ाई इसलिए हुई थी क्योंकि टैज ने रॉब को मैच के दौरान चोटिल कर दिया था। इसकी वजह से रॉब ने टैज को झापड़ मार दिया था। इस घटना से जुड़ी बातचीत के दौरान ब्रूस ने कहा,
पॉल हेमन उस समय चीज़ों के इंचार्ज थे और वो चीज़ों को बढ़ाने के लिए जाने जाते थे। उनका काम इतना अच्छा होता था कि उससे कई लोगों को प्रेरणा मिलती थी।
उन्होंने इस लड़ाई से जुड़़े उस मिथक के बारे में बात की जो अब हर किसी की जुबान पर है। ब्रूस ने कहा,
ये कहानी और लड़ाई उस समय और उसके बाद के कुछ समय में किसी के बीच नहीं थी लेकिन बाद में ये काफी बड़ी बन गई। इसकी एक बड़ी वजह है उससे जुड़ी हुई बातचीत क्योंकि इसे जिसने भी सुना उसने इसका एक अलग ही रूप सुनाया। मैंने तो ये तक सुना है कि इस लड़ाई के दौरान टैज के पास चाकू जबकि साबू के पास एक बज़ूका थी। अब ये कितना सच है, कितना नहीं ये कोई नहीं कह सकता।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं
इस समय टैज इम्पैक्ट रेसलिंग के लिए कमेंट्री करते हैं और ये AEW डार्क के लिए अगले हफ्ते कमेंट्री करेंगे। वहीं दूसरी तरफ आरवीडी इस समय इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा हैं और वो बाउंड फॉर ग्लोरी में ECW लैजेंड रायनो के साथ टीम करेंगे।
ये दोनों रेसलर्स अब लैजेंड्स हैं लेकिन ये घटना साबित करती है कि हर चीज़ जो रेसलिंग में होती है वो स्क्रिप्टेड हो ये जरूरी नहीं है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं