WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) 2021 का शानदार समापन हो गया। फैंस को अच्छे मैच यहां देखने को मिले। रिपोर्ट के अनुसार WWE का ये पीपीवी हिट रहा। WWE ने इस पीपीवी में होने वाले मैचों को शानदार अंदाज में बिल्ड किया। नतीजा भी शानदार रहा और फायदा भी WWE को हुआ। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों में हुए WWE इवेंट्स में सबसे हिट इस बार का क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) रहा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैंस का पॉजिटिव रिएक्शन इस पीपीवी को लेकर रहा। WWE Crown Jewel 2021 में इस बार हुए बहुत ही जबरदस्त मैच, कंपनी को हुआ फायदाविंस मैकमैहन ये खबर सुनकर जरूर खुश हुए होंगे। सऊदी अरब में इससे पहले WWE के जितने भी इवेंट हुए वो चर्चा का विषय रहे। हर बार कुछ ना कुछ गड़बड़ देखने को मिली। इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और शो परफेक्ट साबित हुआ। बैकस्टेज में मौजूद लोगों ने भी इस बार काफी अच्छा काम किया। पिछले साल तक कई तरह के आरोप बैकस्टेज टीम पर भी लगे थे। WWE@WWEAcknowledge the Universal Champion's massive VICTORY against @BrockLesnar at #WWECrownJewel! #AndStill @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos ms.spr.ly/6018XfYki4:30 AM · Oct 22, 20212960388Acknowledge the Universal Champion's massive VICTORY against @BrockLesnar at #WWECrownJewel! #AndStill @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos ms.spr.ly/6018XfYki https://t.co/SIZ1u8FHshCrown Jewel अब WWE का पॉपुलर शो हो गया है। WWE भी इसके लिए पूरी तैयारी करता है। इस बार भी पीपीवी में तगड़े मैचों का आयोजन हुआ। शुरूआत से लेकर अंत तक मोमेंटम बना हुआ था। शायद इस वजह से भी फैंस का रिएक्शन अच्छा आया। शो की शुरूआत सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच धमाकेदार मैच से हुई। शो का अंत ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ। सभी सुपरस्टार्स ने इस बार अच्छा काम किया। वैसे गोल्डबर्ग को लेकर थोड़ा डर सता रहा था लेकिन इसमें सफलता मिल गई। गोल्डबर्ग के मैच हमेशा छोटे और इसमें कई गलतियां रहती है। इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बॉबी लैश्ले के साथ उनका बहुत ही अच्छा मैच हुआ और जीत भी हासिल की। अगले साल की शुरूआत में भी अब WWE बड़ा ऐलान कर सकता है। सऊदी अरब के फैंस को एक बार फिर सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार के शो ने फैंस का दिल जीत लिया।