WWE न्यूज़: साशा बैंक्स की चोट और उनके भविष्य को लेकर खबर सामने आई

हैल इन ए सैल मैच वाले दिन ही पता लग गया था कि साशा बैंक्स को मैच के दौरान कोई चोट लगी है। वह रॉ के पिछले एपिसोड में भी नहीं थीं। उनके फैंस यह जानना चाहते होंगे कि वह अभी ठीक हैं या नहीं और उनके भविष्य का क्या होगा।

ब्रायन अल्वारेज़ और डेव मैल्टज़र ने साशा बैंक्स की चोट के बारे में रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर बात की। उन दोनों ने कहा है कि साशा बैंक्स की चोट को अभी सीक्रेट रखा गया है। ना ही यह बताया गया है कि वह कब वापसी करेंगी। यह निश्चित रूप से सिर की चोट नहीं है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) के प्रोटोकॉल के कारण इस बात को अभी छुपाया गया है।

ये भी पढ़ें: लगभग 5 सेकेंड्स में चैंपियन बनने के बाद अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर

साशा बैंक्स और बैकी लिंच ने हैल इन ए सैल की शुरुआत की थी। यह मैच बहुत रोमांचक था। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने कुर्सी और स्टिक का बहुत इस्तेमाल किया। इस मैच में बेहतरीन परफॉर्म कर इन दोनों सुपरस्टार्स ने रेसलिंग फैंस को यह दिखा दिया है कि अगर इन्हें भी WWE एक अच्छी स्टोरीलाइन दे तो, वह भी एक बढ़िया मैच दे सकती हैं। इस मुकाबले में साशा बैंक्स को चोट लगी थी जिसके बारे में अब तक कुछ नहीं पता लग सका है। आने वाले कुछ हफ़्तों के एपिसोड में इसके बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है।

youtube-cover

अब देखना होगा कि बैंक्स की वापसी कब होती है और इस बार WWE उन्हें किस सुपरस्टार के खिलाफ दुश्मनी में डालेगी। वापसी के बाद उन्हें अपने हील टर्न से ज्यादा फायदा नहीं हुआ है और इस वजह से WWE को बैंक्स के किरदार का खास ख्याल रखना होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now