Bad Bunny WWE Return Update: WWE WrestleMania 41 मे कोडी रोड्स को हराकर जॉन सीना (John Cena) ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती। ट्रैविस स्कॉट ने भी सीना का साथ दिया। सीना ने बेईमानी करते हुए सीना को लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला किया। खैर मेनिया के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि ट्रैविस स्कॉट और जॉन सीना टैग टीम के रूप में नज़र आएंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों के खिलाफ जाने के लिए मेगास्टार बैड बनी वापसी कर सकते हैं।
पिछले कुछ महीनों से ट्रैविस स्कॉट को WWE द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। बड़े इवेंट में वो लगातार लाइमलाइट में रहे। WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स के ऊपर जॉन सीना ने हील टर्न लिया था। इस दौरान ट्रैविस स्कॉट भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने भी रोड्स के ऊपर हमला किया था। WrestleMania 41 में भी स्कॉट चर्चा में रहे। सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो ये दोनों आगे टैग टीम के रूप में काम कर सकते हैं।
Wrestling Observer Newsletter के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने कहा कि WWE द्वारा बैड बनी की वापसी का प्लान बनाया जा रहा है। वो जॉन सीना और ट्रैविस स्कॉट के खिलाफ कोडी रोड्स का साथ दे सकते हैं। अगर इनके बीच आगे जाकर मुकाबला होता है तो फिर मजा आ जाएगा। कहीं ना कहीं इससे कंपनी को फायदा होगा। ट्रैविस स्कॉट और बैड बनी की वजह से WWE के ऊपर करोड़ों की बारिश हो सकती है।
WWE Backlash 2025 में होगा बड़ा मैच
सभी की नजरें अब Backlash 2025 पर है, जिसका आयोजन 10 मई को होने वाला है। शो के लिए एक बड़े मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है। जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये बहुत बड़ा मैच होने वाला है। दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है। 2017 के बाद पहली बार इन दोनों की टक्कर रिंग में देखने को मिलेगी। फैंस काफी उत्साहित हो चुके हैं। अभी तक ऑर्टन का पलड़ा भारी रहा है। लगातार दो बार वो सीना को आरकेओ लगा चुके हैं।