बेल्ट, परफॉर्मेंस
WWE में प्रतिबंधित शब्दों की सूची में एक शब्द बेल्ट भी है। WWE में किसी रैसलर को सुपरस्टार कहने का मतलब ये होता है कि उनके पास कोई न कोई बेल्ट होगी। लेकिन बेल्ट वर्ड भी विंस मैकमैहन के अनुसार गलत है। उनका कहना है कि आप बेल्ट की बजाय चैंपियनशिप या टाइटल बोलें।
आपने शायद ही कभी रैसलर को किसी मैच में चैंपियनशिप या टाइटल को बेल्ट बोलते देखा और सुना होगा। विंस मैकमैहन का कहना है कि बेल्ट का मतलब फिर एक साधारण बेल्ट भी हो सकता है लेकिन चैंपियनशिप या टाइटल कहने से समझ आता है कि इसे आपने अपने डेडिकेशन और हार्ड वर्क से अचीव किया है या इसका मतलब रैसलर द्वारा अचीव किया हुआ लक्ष्य है और एक उपलब्धि में से एक है। वैसे देखा जाए तो विंस का कहना एक तरह से सही भी है क्योंकि रैसलर अपनी मेहनत और लगन से चैंपियनशिप जीतता है तो उसे बेल्ट नहीं कहना चाहिए।
WWE में किसी रैसलर को उसके प्रदर्शन के लिए कॉम्प्लीमेंट नहीं दिया जा सकता है कि आपने बढ़िया परफॉर्मेंस दी। WWE का उद्देश्य शो को वास्तविक लड़ाई के रूप में प्रमोट करने का है और यदि आप किसी रैसलर को बेस्ट परफॉर्मर कहते हैं तो ऐसा गलत है।