इंट्रेस्टिंग और प्रो रैसलर
WWE में प्रतिबंधित शब्दों की सूची में एक शब्द ये भी है- "इंट्रेस्टिंग"। आप कभी भी WWE के कमेंट्री में ये वर्ड नहीं सुनेंगे क्योंकि ये वर्ड WWE में बैन है। कमेंटेटर को घुमा फिर कर अपनी बात कहनी पड़ती है क्योंकि यदि कोई मैच वाकई में इंट्रेस्टिंग रहता है तो फिर कमेंटेटर बुरी तरह से फंस सकता है क्योंकि वो इंट्रेस्टिंग वर्ड यूज़ नहीं कर सकते।
आम बोलचाल की भाषा में हम किसी WWE में रिंग में उतरने वाले व्यक्ति को रैसलर कहते हैं लेकिन WWE ने रैसलर शब्द पर बैन लगा रखा है। किसी रैसलर को, जो प्रो रैसलिंग कर रहा हो, WWE में कभी प्रो रैसलर नहीं कहा जा सकता।
विंस मैकमैहन के अनुसार आप उन्हें सुपरस्टार, स्टार या फिर एथीलीट कह सकते हैं। यह थोडा अजीब हो सकता है क्योंकि आप प्रो रैसलिंग में रैसलिंग कर रहे हैं और आपको रैसलर न कहा जाए तो ये अजीब लगता है।