Roman Reigns को हराने वाले पूर्व चैंपियन ने WWE छोड़ने के बाद लड़ा पहला मैच, मिली करारी हार

Ujjaval
WWE से जाने के बाद बैरन कॉर्बिन ने रिंग में वापसी की (Photo: WWE.com)
WWE से जाने के बाद बैरन कॉर्बिन ने रिंग में वापसी की (Photo: WWE.com)

Baron Corbin Lost First Match WWE Departure: WWE से बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का कॉन्ट्रैक्ट साल 2024 के समापन के साथ खत्म हो गया था। WWE ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद से कॉर्बिन के भविष्य को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल थे और अब उन्होंने रिंग में वापसी कर ली है। बता दें कि उनका WWE से जाने के बाद पहला मैच काफी तगड़ा रहा लेकिन उनके हाथ निराशा लगी।

GCW के हालिया शो में बैरन कॉर्बिन अपने असली नाम टॉम पेस्टॉक के साथ नज़र आए। उन्होंने The People vs GCW नाम के इवेंट में हिस्सा लिया था। इस शो में उनका सामना जोश बार्नेट से ब्लडस्पोर्ट मैच में हुआ था। इस मुकाबले में दोनों ही स्टार्स के अपनी टेक्निकल स्किल्स दिखाई। बार्नेट ने कुछ शानदार पंच लगाए।

पेस्टॉक ने इसका जवाब दिया लेकिन अंत में उन्हें सफलता नहीं मिली। जोश बार्नेट ने पेस्टॉक को एंकल लॉक में फंसा लिया। इसपर पूर्व WWE स्टार ने बचकर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने टैपआउट कर दिया और इसी के चलते बार्नेट को मैच का विजेता घोषित कर दिया था। रोमन रेंस को एक समय पर हरा चुके इस स्टार का चित हो जाना फैंस को पसंद नहीं आया और जोश बार्नेट को काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा।

WWE में बैरन कॉर्बिन उर्फ टॉम पेस्टॉक ने काफी सफलता हासिल की

टॉम पेस्टॉक ने बैरन कॉर्बिन के रूप में अपने WWE सफर की शुरुआत NXT के द्वारा की। बाद में उन्होंने WrestleMania में आंद्रे द जायंट ट्रॉफी जीतकर फैंस को हैरान कर दिया। कॉर्बिन को इसके बाद अच्छा पुश दिया गया। वो एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में सफल हुए। इसके साथ ही उन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस भी जीता लेकिन वो इसे सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए।

बैरन कॉर्बिन ने अलग-अलग कैरेक्टर में काम करके अपनी छाप छोड़ी और WrestleMania 35 में कर्ट एंगल को हराकर रिटायर किया। उनकी रोमन रेंस के साथ 2019-20 में चली स्टोरी काफी चर्चित रही। इसी बीच वो रोमन को TLC मैच में पिन करके हराने में सफल भी हुए थे। बाद में कॉर्बिन ने NXT में भी काम किया और वो टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रहे। हालांकि, 2024 में WWE ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। देखना होगा कि अब वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर क्या कमाल करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications