Baron Corbin Contract Expires: पिछले साल नवंबर महीने में खबर सामने आई थी कि WWE ने बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को रिलीज कर दिया। कई फैंस यह जानकर बेहद हैरान रह गए थे। हालांकि, उस समय कॉर्बिन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ था। इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की और बताया कि साल 2024 खत्म होने के साथ उनकी डील का अब जाकर अंत देखने को मिला है।
बैरन कॉर्बिन का असली नाम टॉम पेस्टॉक है और उन्होंने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर फैंस को बताया कि अब वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं और यह भी कहा कि उन्हें उस समय फायर नहीं किया गया था। उन्हें सिर्फ बताया गया था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसी पोस्ट में बैरन ने कहा कि वो नई चीजें करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा,
"मैं अब आधिकारिक तौर पर (WWE के साथ) कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हूं। मुझे निकाला नहीं किया गया था। मुझे कहा गया था कि वो कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएंगे। अगर आप कोई हॉरर मूवी बना रहे हैं, तो मुझे बता सकते हैं। नया साल, कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं। देखते हैं कि हम क्या तैयार कर सकते हैं।"
आप नीचे बैरन कॉर्बिन की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE में बैरन कॉर्बिन ने काफी अच्छा काम किया
बैरन कॉर्बिन ने 2012 में WWE में डेब्यू किया था और वो 2016 तक NXT में रहे। मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें मुख्य रूप से सफलता मिली। वो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीते लेकिन इसे कैश-इन नहीं कर पाए। उन्होंने WWE में अपने समय के दौरान यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर भी कब्जा किया था।
बाद में बैरन ने King of the Ring टूर्नामेंट जीता और वो कर्ट एंगल को रिटायर करने में भी सफल हुए। कॉर्बिन ने रोमन रेंस के साथ शानदार स्टोरीलाइन दी और उन्हें सिंगल्स मैच में हराया। कॉर्बिन ने NXT में फिर से कदम रखा और वो ब्रॉन ब्रेकर के साथ टैग टीम चैंपियन बने। साफ तौर पर कॉर्बिन का WWE करियर शानदार उपलब्धियों से भरा रहा। देखना होगा कि WWE के बाहर वो कैसा काम करते हैं।