"मुझे भी ऐसा लगता है"- हाल में रिलीज किए गए फेमस स्टार ने तोड़ी चुप्पी, WWE पर साधा निशाना

WWE से रिलीज होने के बाद अक्सर पूर्व परफॉर्मर्स उस फैसले को लेकर राय देते हैं (Photos: Baron Corbin Instagram)
WWE से रिलीज होने के बाद अक्सर पूर्व परफॉर्मर्स उस फैसले को लेकर राय देते हैं (Photos: Baron Corbin Instagram)

Baron Corbin Takes Shot WWE: WWE ने कुछ दिन पहले तीन सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। अब WWE से रिलीज किए गए एक सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने फैन के कमेंट का जवाब देकर चुप्पी तोड़ी है, जिसके दौरान उन्होंने बेहद हैरान करने वाली बात कही है। दरअसल, WWE के मौजूदा और पूर्व सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे ही एक पोस्ट पर फैन ने अपने विचार रखे थे, जिनके बारे में पूर्व चैंपियन ने जवाब दिया है।

Ad

बैरन कॉर्बिन ने हाल में ऑनलाइन जाकर लोगों के साथ एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने इसके दौरान बताया था कि कैसे वह हैलोवीन में अपने परिवार के लिए सॉस वाइड प्राइम फिलेट्स बना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वह इसको मीडियम रेयर तरीके से 127 डिग्री तापमान पर हार्ड सीयर के साथ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कॉर्बिन ने साथ में बताया कि उनकी पत्नी भी उनसे इस दौरान मस्ती कर रही हैं।

इसी पोस्ट के कमेंट्स में एक फैन ने कहा कि WWE ने उनको रिलीज करके भारी गलती की है। बैरन को इस फैन की बात सही लगी और उन्होंने भी माना कि यह गलत था। उन्होंने इस फैन की भावनाओं का आदर किया और माना कि वह सही हैं, तथा उन्हें भी यही महसूस होता है। बैरन ने WWE पर निशाना साधा और कहा,

"मैं आपकी बात का मान रखता हूं और मुझे भी ऐसा ही महसूस होता है।"

आप उनके कमेंट से जुड़ा पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

बैरन ने कई सालों तक WWE के साथ काम किया। इसके बाद उन्हें इस तरह से रिलीज कर देना बेहद चौंकाने वाला फैसला था। बैरन एक समय तक मेन रोस्टर में थे और बाद में NXT भेज दिए गए थे। वहां पर काम करने के बाद वह फिर से मेन रोस्टर में शामिल हो गए थे।

WWE में कौन सी चैंपियनशिप जीत चुके हैं बैरन कॉर्बिन?

बैरन कॉर्बिन के नाम WWE में ज्यादा चैंपियनशिप जीतने का कोई बड़ा कीर्तिमान नहीं है। वह एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे हैं और एक ही बार ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। यह बात और है कि उन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस बेहद हैरान करने वाले तरीके के कारण गंवा दिया थी। अब देखना होगा कि बैरन आगे चलकर क्या करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications