हाल ही डब्लू डब्लू ई (WWE) ने बहुत समय बाद किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार चैड गेबल और रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के बीच मैच हुआ था। इस मैच को बैरन ने जीत लिया था और वह इस साल के किंग ऑफ द रिंग बने।
WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में यह घोषणा की गयी थी कि बैरन कॉर्बिन का नाम आने वाले समय में मेन रोस्टर के अंदर किंग कॉर्बिन होगा। इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में कॉर्बिन को नए नाम के साथ ही नया लुक और नया थीम सॉन्ग देखने को मिला।
यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया
WWE की कमेंट्री टीम इस साल आयोजित किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद से ही बैरन कॉर्बिन को ''किंग कॉर्बिन'' के नाम से बुला रही थी लेकिन अब द लोन वुल्फ का नाम आधिकारिक रूप से WWE कंपनी द्वारा किंग कॉर्बिन में बदल दिया गया है। कॉर्बिन की लबाई 6 फुट 8 इंच है जबकि वो 129 किलो के हैं
इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में कॉर्बिन ने जब एरिना में एंट्री की तब उनके पुराने थीम सॉन्ग "आई ब्रिंग द डार्कनेस (एंड्स ऑफ डेज़)" में कुछ नया अपडेट देखने को मिला। इस वजह से यह थीम सॉन्ग और भी अच्छा बन गया है। इसके साथ ही उनका नया लुक भी देखने को मिला और इस नए लुक में उन्होंने एक किंग की तरह ड्रेस पहन रखी थी।
इस हफ्ते के रॉ में कॉर्बिन और गेबल के बीच मैच था और इस मैच में किंग कॉर्बिन ने अपनी स्टीक से चैड पर अटैक कर दिया। जिसके बाद रेफरी ने यह मैच रोक दिया और गेबल को मैच का विजेता घोषित कर दिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं