WWE में Roman Reigns को आखिरी बार पिन करने वाले Superstar ने Royal Rumble मैच में बनाई जगह, Raw में किया बड़ा ऐलान

roman reigns baron corbin
Royal Rumble मैचों के लिए कई बड़े नामों का ऐलान किया गया

Raw: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट को हर साल मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच दिलचस्प बना रहे होते हैं। इन दिनों इस इवेंट के 36वें संस्करण की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में भी कई सुपरस्टार्स के रंबल मैचों में एंट्री लेने की पुष्टि की गई है।

मेंस Royal Rumble मैच की बात करें तो इस हफ्ते Raw में 4 नए सुपरस्टार्स को इस मुकाबले से जोड़ा गया है। इनमें सबसे पहला नाम बैरन कॉर्बिन का है, जिन्होंने शो के शुरुआती सैगमेंट में इंये कहते हुए मेंस रंबल मैच को जीतने का दावा किया कि वो पिछले 3 सालों में रोमन रेंस को पिन करने वाले एकमात्र सुपरस्टार हैं। इसके साथ ही उन्होंने WrestleMania 39 में चैंपियन बनने की बात भी कही।

मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले ने भी रंबल मैच में प्रवेश पा लिया है, जो इस समय यूएस टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। रेड ब्रांड के एपिसोड में रॉलिंस और थ्योरी का सैगमेंट हुआ, जिसमें पहले मौजूदा यूएस चैंपियन ने अपने मेंस रंबल मैच में एंट्री लेने की बात कही।

"My knee will be 100% just in time for The Royal Rumble!" - @WWERollins#WWERaw #WWE https://t.co/ohqWn3Ll36

वहीं रॉलिंस ने भी कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते चोटिल होने की एक्टिंग की थी और वो मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह फिट हैं। इस बीच बॉबी लैश्ले ने कई हफ्तों बाद वापसी की और कहा कि वो Royal Rumble मैच में सबकी बुरी हालत करते हुए जीतने वाले हैं।

दूसरी ओर विमेंस Royal Rumble मैच में Raw की ओर से पहली 2 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है। आपको याद दिला दें कि इस हफ्ते रिप्ली ने सिंगल्स मैच में रिया रिप्ली ने कैंडिस लेरे को हराया, जिसके बाद उन दोनों को विमेंस रंबल मैच में शामिल किया गया है।

Raw में WWE की अन्य स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया

Almighty Era is UPON US! #WWERaw #WWE https://t.co/UdmxEFAciY

Raw के 6 सुपरस्टार्स को इस हफ्ते Royal Rumble मैचों से जोड़ा गया, लेकिन अन्य टाइटल और नॉन-टाइटल स्टोरीलाइंस को भी जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया है। इस इवेंट की शुरुआत केविन ओवेंस ने की, जहां उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के साथ अपने मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया।

वहीं एलेक्सा ब्लिस की बियांका ब्लेयर के साथ Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। कोडी रोड्स ने भी 2023 Royal Rumble में वापसी के संकेत दिए हैं और अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ को अपने नए चैलेंजर्स मिल गए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment