WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने हाल ही में The Times Picayune के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वो जॉन सीना से अपना बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं। सीना की वजह से ही कॉर्बिन अपने ब्रीफकेस को कैशइन करने के बाद चैंपियन बनने से चूक गए थे। 2017 में कॉर्बिन को शानदार पुश मिला, जिसके बाद उन्होंने मनी इन द बैंक मैच को जीता। इस ब्रीफकेस को वो कभी भी कैशइन करके चैंपियन बने सकते थे। 15 अगस्त को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में कॉर्बिन ने महल के ऊपर अपना ब्रीफकेस कैशइन करने की कोशिश की। सीना के कारण वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए। अफवाहों की माने तो कॉ़र्बिन को यह सजा मैनेजमेंट ने दी थी, जिसके पीछे की वजह का खुलासा आजतक नहीं हो पाया है। लगभग एक साल बाद बैरन कॉर्बिन फिर से मेन इवेंट सीन में वापस आए हैं और वो फास्टलेन पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले सिक्स पैक मैच का हिस्सा होने वाले हैं। पूर्व यूएस चैंपियन ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सीना को हराते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे और उन्हें रैसलमेनिया में जाने से रोकेंगे। कॉर्बिन ने कहा, "मेरे लिए इससे अच्छा बदला और कोई नहीं हो सकता कि मैं सीना को हराते हुए चैंपियन बनूं। इसके अलावा मैं फैंस के शिंस्के नाकामुरा vs एजे स्टाइल्स के मैच को देखने के सपने को भी खत्म कर दूंगा।" इसे भी पढ़ें: द अंडरटेकर के लिए 'रिटायरमेंट' से वापिस आने का सबसे अच्छा और सुनहरा मौका फास्टलेन पीपीवी के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और कॉर्बिन की कोशिश होगी कि वो एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और जॉन सीना को हराकर पहली बार अपने करियर में WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करें। हालांकि उनके लिए यह मैच इतना भी आसान नहीं होने वाला और फैंस को कॉर्बिन और सीना के बीच फेसऑफ देखने में भी काफी मजा आएगा।