द अंडरटेकर के लिए 'रिटायरमेंट' से वापिस आने का सबसे अच्छा और सुनहरा मौका

अंडरटेकर...अंडरटेकर...अंडरटेकर, पिछले साल हुई रैसलमेनिया के बाद से WWE के जितने भी बड़े पे-पर-व्यू हुए हैं, उससे पहले टेकर का नाम जरूर सुनने को मिला है। भले ही वो समरस्लैम हो, या फिर सर्वाइवर सीरीज़, रॉयल रम्बल। पिछले साल से ही टेकर की WWE वापसी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इन पीपीवी के दौरान टेकर से जुड़ी ऐसी खबर जरूर सामने आती रही, जिससे फैंस को काफी हद तक लगता था कि अब तो डैडमैन को आना ही पड़ेगा। इसे संयोग ही कहें या फिर इवेंट को हाइप देने के लिए कंपनी ही चाल, WWE एक तरीके से फैंस को 'पागल' बनाने में कामयाब रही। पिछले साल रोमन रेंस से हारने के बाद 7 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने रिंग में अपना कोट, ग्लव्स और हैट (टोपी) छोड़ी दी थी। टेकर द्वारा ऐसा करते ही कंपनी के सुपरस्टार्स और WWE यूनिवर्स ने ट्विटर पर #ThankYouTaker से ट्वीट करने लगे। तब ऐसा माहौल बन गया था, मानो द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली है। टेकर अपने करीब 27-28 सालों के WWE करियर में कई बार मरकर जिंदा हुए लेकिन रैसलमेनिया 33 के बाद उनके द्वारा रिंग के बीचो-बीच अपना रिंग गीयर छोड़ना एक अलग तरह की घटना थी। टेकर ने ऐसा पहले कभी नहीं किया था, उन्होंने रिंग से उतरने के बाद अपनी पत्नी मिशेल मैक्कूल को किस भी किया। सारी दुनिया बातें करने में लगी थी कि टेकर ने WWE को अलविदा कह दिया है। लेकिन WWE ने यहां एक सोची-समझी चाल चली। कंपनी ने टेकर की रिटायरमेंट को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया। कंपनी ने इस बात की तैयारी पहले से ही कर ली थी कि टेकर की कथित रिटायरमेंट की खबर दुनिया भर में जबरदस्त सुर्खियां बटोरेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। कंपनी को पहले से ही जानकारी थी कि टेकर को इस्तेमाल आगे किसी शो को कामयाबी दिलाने के लिए किया जा सकता है। अब WWE के पास वो बड़ा मौका है, जब टेकर को रिटायरमेंट से वापिस लाकर साल का सबसे बड़ा धमाका किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: WrestleMania के बाद Raw में जाएंगे एजे स्टाइल्स? मौजूदा परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए WWE के पास मौका और दस्तूर दोनों हैं। सीना के पास रैसलमेनिया के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है और रैसलमेनिया में कभी भी कंपनी के इन 2 सबसे वफादार रैसलरों का सामना कभी नहीं हुआ है। एलिमिनेशन चैंबर के बाद हुई रॉ में सीना ने टेकर को रैसलमेनिया मैच के लिए ललकारा था लेकिन उन्होंने तुरंत कह भी दिया था कि ये मैच बुक करने उनके बस में नहीं है और शायद ये मैच होगा भी नहीं। ऐसा करके WWE ने 2 चालें चली, एक तो लोगों के मन फिर से ये चीज़ डाल दी कि टेकर का वापिस आना नामुमकिन है और दूसरा, जॉन सीना को स्मैकडाउन में डाल दिया, ताकि फैंस सोचें कि अब सीना की नजर WWE चैंपियनशिप पर है। सीना की मौजूदगी यकीनन फास्टलेन पीपीवी में जान डाल सकती है। देखा जाए तो फास्टलेन ही WWE में पूरे साल का वो पीपीवी है, जिसको लेकर फैंस ज्यादा उत्साहित नहीं होते। ऐसे में WWE ने यहां एक पंथ-दो काज वाला काम किया है। टेकर की वापसी के लिए फास्टलेन से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती। सीना सिक्स पैक चैलेंज मैच का हिस्सा होंगे और तभी गौंग (घंटे) की आवाज़ सुनाई दे और डैडमैन रिंग में आकर सीना पर हमला करके उन्हें 17वां खिताब जीतने से रोक लें और रैसलमेनिया इतिहास की शायद सबसे फेमस मैच की नींव पड़े। ये देखने में एक आसान चीज़ लगती है, क्योंकि दुनिया भर के फैंस कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे लेकिन WWE कभी भी कुछ भी कर सकती है। अगर डैडमैन फास्टलेन में नहीं आए और सीना टाइटल नहीं जीते तो बहुत सारे फैंस को लगेगा कि अब सीना का सामना रैसलमेनिया में किसी दूसरे रैसलर के साथ होगा। ऐसे में WWE फास्टलेन के बाद होने वाले स्मैकडाउन पर टेकर को कंपनी में ला सकती है। हाल ही में मिशेल मैक्कूल ने सोशल मीडिया पर टेकर के वर्कआउट की वीडियो शेयर की थी। अंडरटेकर वीडियो में काफी अच्छी शेप में दिख रहे थे और ये उनकी वापसी का संकेत हो सकता है। अगर प्रैक्टिकल तरीके से सोचा जाए तो द अंडरटेकर की WWE में फिर से वापसी के चांस 100 में से 60 प्रतिशत तक लगते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications