WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 35 में हुए मैच के दौरान ट्रिपल एच (Triple H) द्वारा नाक की कील नोंचने पर बतिस्ता (Batista) ने हाल ही में प्रतिक्रिया दी है। WWE ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कंपनी में बतिस्ता के आखिरी मैच की क्लिप पोस्ट की थी। इस क्लिप में देखा गया कि मेगा इवेंट के नो होल्ड बार्ड मैच में ट्रिपल एच बतिस्ता के नाक की कील को नोंच रहे थे।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए Covid सेफ्टी रूल्स का खुलासा कियाभले ही ये दृश्य काफी डरावने थे, लेकिन WWE यूनिवर्स ने उस रात इसे खूब पसंद किया था। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ट्रिपल एच ने खेल भावना नहीं दिखाई। नीचे आप पोस्ट और बतिस्ता की प्रतिक्रिया दोनों देख सकते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इसी मैच के बाद बतिस्ता ने कहा था WWE को अलविदा@WrestleMania 21BatistaDef.Triple H (C)To Win The #WorldHeavyweightTitleOne Of The Best Rivalrys Ever With An Awesome Payoff, Made Even Cooler Seeing How They Faced Off One Last Time For Batista's Retirement Match 🔥#WWE#TodayInWrestlingHistory pic.twitter.com/b1VejZIDJj— JMC (@LatinoShowOff) April 3, 2021ट्रिपल एच के खिलाफ मैच से पहले बतिस्ता लंबे समय से रिंग से दूर थे। WrestleMania 35 के बिल्डअप के दौरान द एनिमल ने कंपनी में वापसी की थी और Raw के एक एपिसोड में लेजेंड रिक फ्लेयर को बुरी तरह से पीटा था। बतिस्ता ने बाद में अपनी इस हरकत के बारे में बात की थी और WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच की मांग की थी।यह भी पढ़ें: WrestleMania से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, WWE नहीं करेगी बड़े मैच का ऐलान?बतिस्ता ने ट्रिपल एच को चेतावनी भी दी थी कि जब तक उन्हें मैच नहीं मिलता है तब तक वह उनके चाहने वालों को दर्द देते रहेंगे। ट्रिपल एच ने उनकी शर्त मान ली और दोनों के बीच सबसे बड़े शो में मैच फाइनल हो गया। इस मैच की शर्त थी कि यदि ट्रिपल एच हारे तो उन्हें रिंग को अलविदा कहना होगा।मैच 24 मिनट से अधिक चला था और यह काफी खतरनाक भी था जिसके अंत में बतिस्ता के नाक की कील नोंचकर द गेम ने इसे और भयानक बना दिया था। ट्रिपल एच ने मैच में जीत दर्ज की थी और बाद में बतिस्ता ने प्रो रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।