"मैं कभी यह नहीं करता"- John Cena के रिटायरमेंट टूर पर WWE दिग्गज का हैरान करने वाला बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना पर बतिस्ता का बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना पर बतिस्ता का बयान (Photo: WWE.com)

Batista on John Cena Retirement Tour: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अगले साल के अंत में रिटायर होने वाले हैं। वो 2025 में अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत करेंगे और ज्यादातर समय WWE में काम करते हुए नज़र आएंगे। फैंस इसी वजह से बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इसी बीच उनके पूर्व विरोधी और दिग्गज बतिस्ता ने बताया कि वो कभी इस तरह से रिटायरमेंट टूर का आयोजन नहीं करते।

क्रिस वैन व्लीट के INSIGHT शो पर बात करते हुए बतिस्ता ने जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो जॉन सीना की तरह कभी रिटायरमेंट टूर पर नहीं जाते। उन्हें अपने संन्यास लेने का तरीका पसंद आया है। इसी बातचीत के दौरान बतिस्ता ने सीना के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की और बताया कि उनके बीच सबकुछ सही है। उन्होंने हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा,

"मुझे जॉन सीना के साथ अच्छा लगता है। जितना लोग सोचते हैं, मैं उससे कहीं ज्यादा उनका सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि इंटरनेट और फैंस ने हमारे बीच दुश्मनी तैयार कर ली है, जबकि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है। इसी वजह से हम थोड़े अलग हैं। मैं कभी ऐसा (रिटायरमेंट टूर) नहीं करता। मैं ऐसा कर ही नहीं पाता। मुझे अच्छा नहीं लगता, अगर मैं वहां जाता और रिटायरमेंट टूर नहीं कर पाता। मुझे खुद में ऐसा महसूस होता है कि मैं यह चीज़ नहीं कर पाऊंगा। मैं उसी तरह से रिटायर हुआ, जैसा मैं चाहता था। मैं इस चीज़ को ज्यादा बड़ा नहीं दिखाना चाहता। मैंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था और मुझे पता था कि मैं ऐसा करने जा रहा हूं।"
youtube-cover

WWE दिग्गज बतिस्ता का आखिरी मैच कब आया था?

बतिस्ता ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था। वो एक नो होल्ड्स बार्ड मैच में ट्रिपल एच के खिलाफ नज़र आए थे। इस मुकाबले में ट्रिपल एच का करियर दांव पर लगा था लेकिन उन्होंने जीत दर्ज करते हुए फैंस को प्रभावित किया। बतिस्ता ने इसके बाद सोशल मीडिया पर आकर ऐलान किया कि वो रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद से बतिस्ता पूरी तरह एक्शन से दूर हैं और उन्होंने बताया कि उनकी वापसी करने की कोई इच्छा नहीं है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now