हाल ही में रैसलिंग क्लोथ स्टोर ने सुपरस्टार बतिस्ता का इंटरव्यू लिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। इसमें सबसे शानदार सवाल ये था कि वो WWE में वापसी करने वाले है या नहीं। 2014 में बतिस्ता ने WWE में वापसी की थी। तब से हालांकि ज्यादा वक्त नहीं हुआ हैं। जनवरी 2014 में उन्होंने वापसी की थी। इस बार रॉयल रंबल में उनकी वापसी के बारे में कहा जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंटरनेट में उनकी वापसी के प्लान के बारे में पता चल गया था। WWE ने रॉ में उनकी वापसी केे बारे में सोचा। जब डेनियल ब्रायन प्रसिद्ध थे तब उन्होंने वापसी की, फैंस ने जमकर उन्हें बू किया और इसके बाद वो रॉयल रंबल जीते। इसके बाद जून में उन्होंने फिर छोड़ा दिया। रैसलमेनिया 32 में वो फिर नजर आए थे। जब से वो WWE से बाहर गए है तब से उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया। WWE में वो इन्हें प्रमोट करने हालांकि कभी नहीं आए। बतिस्ता ने यहां भी अच्छा काम किया और जमकर नाम कमाया। इंटरव्यू में बतिस्ता ने कहा कि अगर मैं रैसलमेनिया 34 में वापसी करता तो जॉन सीना का सामना करता। ये आगे भी हो सकता हैं। हालांकि ये अब हो नहीं सकता लेकिन वो जल्द ही WWE में वापसी करूंगा। मुझे लगता है कि मेरा करियर अभी खत्म नहीं हुआ हैं। अभी मैं वापसी नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरा शिड्यूल काफी बिजी हैं। मैं वापस आऊं इस बात से मुझे बहुत प्यार हैं। अगर मैं आऊंगा तो फिर फुल टाइमर के तौर पर आऊंगा। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस के दुश्मनों को तगड़ा झटका, "ड्रग्स" लेने के मामले में आया नया मोड़