बतिस्ता को अगले साल 2 अप्रैल 2020 को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। 6 बार के चैंपियन बतिस्ता ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला इस साल रेसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था। इस खबर के आने के बाद बतिस्ता ने खुशी जाहिर की है और साथ ही में वो चाहते हैं कि उन्हें हॉल ऑफ फेम में फिनले शामिल करें। पूर्व WWE चैंपियन बतिस्ता ने ट्वीट करते हुए कहा,"2002 में WWE में पहली बार नजर आने से लेकर 2019 में आखिरी मैच तक का सफर शानदार सफर मुझे हॉल ऑफ फेम तक लेकर आया। मुझे गर्व खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि WWE हॉल ऑफ फेम 2020 में मुझे शामिल किया जाएगा।"यह भी पढें :सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लेते हुए बनाई नई टीम, पूर्व चैंपियन पर किया हमलाFrom my first @wwe appearance in 2002 to my last appearance in 2019 ... an amazing journey that’s led me to the Hall of Fame. Proud, privileged and honored to be inducted into the #WWEHOF class of 2020 🙏🏼 #DreamChaser pic.twitter.com/yedhkEY7sJ— Dave Bautista (@DaveBautista) December 9, 2019इसके बाद बतिस्ता ने एक और ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि फिनले मुझे हॉल ऑफ फेम में शामिल करें। मुझे यकीन है कि जो भी फिनले को जानते हैं, वो मेरी इच्छा को लेकर सवाल नहीं पूछेंगे।I owe a lot to all those names mentioned and many more but for personal reasons I’ve personally requested that @ringfox1 induct me into the #WWEHOF ... I’m sure that anyone who knows Fit Finlay will not question my request. https://t.co/avDddMC4jJ— Dave Bautista (@DaveBautista) December 9, 2019बतिस्ता ने PEOPLE के साथ बातचीत में कहा कि विंस मैकमैहन ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया कि वो WWE में दोबारा वापस नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि वो खुश है कि जिस तरह WWE में उनका करियर खत्म हुआ।