WrestleMania 41 मिस करने वाले टॉप स्टार का चौंकाने वाला बयान, क्या WWE को कहेंगे अलविदा? कॉन्ट्रैक्ट पर दिया अपडेट

Ujjaval
बेली एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
बेली एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

Bayley on WWE Future: WWE WrestleMania 41 के दौरान बेली (Bayley) सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनीं। वो लायरा वैल्किरिया के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना विमेंस टैग टीम टाइटल मैच में करने वाली थीं। WWE ने उन्हें ऑन-स्क्रीन अटैक के चलते एक्शन से दूर कर दिया और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने बाद में लायरा के साथ टीम बनाई। बेली ने अपने भविष्य पर अब बात की है और बताया कि वो WWE छोड़ेंगी, या नहीं।

Ad

Chris Van Vliet को बेली ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में डेढ़ साल है। इसी बीच उन्होंने कहा कि WWE में भविष्य को लेकर उनके मन में चीजें क्लियर नहीं हैं, क्योंकि वो कंपनी में सबकुछ कर चुकी हैं। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,

"मेरे मन में काफी सारी चीजें हैं, जो मैं करना चाहती हूं। मेरे मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में अभी डेढ़ साल बचा हुआ है। देखते हैं कि उस समय क्या होता है। मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मैंने वो सभी चीजें कर ली हैं, जो मैं चाहती थीं लेकिन मैंने हर एक चीज नहीं की है। मुझे अभी काफी कुछ करना है लेकिन मैंने WWE में बहुत कुछ किया है। मैंने यहां पर 12 साल से हूं और कई सारी विमेंस स्टार्स आ रही हैं। मुझे लगता है कि वो यह जगह लेने के लिए तैयार हैं।"

youtube-cover
Ad

WWE को बेली किस स्थिति में छोड़ेंगी?

बेली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब विमेंस डिवीजन सही हाथों में होगा, तभी वो WWE और रेसलिंग को अलविदा कहेंगी। उन्होंने कहा,

"मैं जब इस बारे में सोचती हूं, तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि कुछ सालों में मेरा सफर पूरा हो जाएगा। मुझे पता है कि मेरा करियर अच्छा रहने वाला है। इसी वजह से मैं खुश हूं। हमेशा ही जॉन सीना कहते थे कि वो इस जगह को नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वो जो काम करते हैं, कोई और कैसे कर पाएगा? कौन उनकी जगह लेगा? कौन होगा, जिसे बच्चे देखना और अपना आइडल बनाना चाहेंगे? कोडी रोड्स अब वो काम कर रहे हैं। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं जॉन सीना हूं लेकिन मेरा भी सोचने का तरीका वैसा ही है। जब तक चीजें सही हाथों में हैं, तो मेरा लक्ष्य यह है कि चीजों को पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति में छोड़ा जाए।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications