Bayley Confronted Roxanne Perez: WWE NXT में इस हफ्ते बड़े SmackDown सुपरस्टार ने चौंकाने वाली वापसी करके सभी को हैरान कर दिया। रिटर्न के बाद इस स्टार की पूर्व चैंपियन के साथ हाथपाई हो गई और रिंग में बवाल मच गया। बता दें, इस हफ्ते NXT में पूर्व चैंपियन रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) का सैगमेंट देखने को मिला। इसी सैगमेंट के दौरान मेन रोस्टर स्टार का दखल देखने को मिला था। ब्रॉल शुरू होने से उनकी परेज़ के साथ बहस देखने को मिली थी। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बेली (Bayley) हैं। बता दें, रॉक्सेन ने पिछले हफ्ते New Year's Evil पर जूलिया के हाथों NXT विमेंस चैंपियनशिप गंवा दी थी।
रॉक्सेन परेज़ अपने सैगमेंट के दौरान जूलिया के हाथों NXT विमेंस चैंपियनशिप हारने को लेकर बात करती हुई दिखाई दीं। रॉक्सेन ने दावा किया कि उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन के रूप में 276 दिन लंबे रन के दौरान विमेंस डिवीजन को बेहतर बनाया था। उन्होंने कहा कि जूलिया कभी भी उनकी बराबरी नहीं कर पाएंगी। परेज़ ने यह भी दावा किया कि उनके बिना विमेंस डिवीजन बुरी स्थिति में आ जाएगी।
जल्द ही, बेली का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और उन्होंने पूर्व NXT विमेंस चैंपियन की बात मानने से इंकार कर दिया। रोल मॉडल ने NXT में मौजूद सुपरस्टार्स का जिक्र करके कहा कि विमेंस डिवीजन रॉक्सेन परेज़ के बिना भी अच्छा कर सकता है और उन्होंने परेज़ के टाइटल रन की तारीफ भी की। हालांकि, हील स्टार को बेली की बात पसंद नहीं आई और उन्होंने रोल मॉडल को नटालिया, सीएम पंक जैसा बताया।
WWE NXT में बेली द्वारा किए बड़े दावे के बाद ब्रॉल की हुई शुरूआत
रॉक्सेन परेज़ ने इसी सैगमेंट के दौरान कहा कि बेली ने रिकॉर्ड बनाया था लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया। परेज़ ने बेली को उन्हें अपना रोल मॉडल मानने को कहा। इसके जवाब में बेली ने दावा किया कि रॉक्सेन WWE NXT में फंसकर रह जाएंगी और वो SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन से WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतकर WrestleMania में चैंपियन के रूप में एंट्री करेंगी। जल्द ही, रॉक्सेन परेज़ ने बेली को थप्पड़ जड़ दिया और रोल मॉडल ने जवाबी हमला करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी। इस ब्रॉल के साथ ही शो का अंत कर दिया गया था।