WWE रॉ दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है, उन्होंने दिग्गज क्रिश्चिन को भी अपने शो में बुलाया लेकिन उनको रैंडी ऑर्टन ने चोटिल कर दिया। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप इस वक्त काफी चर्चा में है। ये इसलिए क्योंकि WWE का ये खिताब इस वक्त बेली और साशा बैंक्स के पास है। इसके अलावा फैंस मान रहे हैं कि एक ना एक दिन इन दोनों की दोस्ती टूटेगी, लेकिन वो पल नहीं आया है। अब ऐलान किया गया है कि अगले हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच रॉ में होने वाला है।किसके खिलाफ डिफेंड होगी WWE विमेंस चैंपियनशिप?WWE में जब से बेली और साशा बैंक्स ने इस टाइटल को जीता है, इसकी शान और बढ़ गई है। दोनों को अलग अलग सुपरस्टार्स चैलेंज कर रहे हैं। इस चैंपियनशिप को बार बार आइकोनिक्स (बिली के और पेटन रॉइय) चुनौती दे रही हैं। जब से आइकोनिक्स की वापसी हुई तभी से वो इस टाइटल के पीछे हैं। अब रॉ में WWE की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली जो इस वक्त विमेंस टैग टीम चैंपियन भी हैं अपने साथी साशा बैंक्स के साथ मिलकर अपने टाइटल को रॉ में बिली के और पेटन रॉइस के खिलाफ डिफेंड करेंगी।The grind doesn't stop for @WWE Women's #TagTeamChampions @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE as they will defend their gold against @PeytonRoyceWWE & @BillieKayWWE this Monday on #WWERAW! https://t.co/icqB1MnSka— WWE (@WWE) June 18, 2020WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को साल 2019 में लाया गया इसको सबसे पहली बार बेली और साशा बैंक्स ने जीता, इस जोड़ी ने 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया। जबकि एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने भी दो पर इसपर कब्जा जमाया है। आइकोनिक्स और असुका-कायरी सेन ने एक-एक बार इसको जीता है।ये भी पढ़ें-WWE इतिहास के 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्सइस बार आइकोनिक्स के पास मौका है कि फिर से इस खिताब को अपने नाम कर सके। खैर, इस हफ्ते NXT में विमेंस चैंपियंस बेली और साशा बैंक्स को देखा गया था। अब देखना होगा कि रॉ में जीत किसकी होती या फिर फैंस को नया चैंपियन मिलता है।Hey, @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE,Meet OUR champ, @shirai_io! Xoxo,#WWENXT pic.twitter.com/M9MPGFXtzZ— WWE NXT (@WWENXT) June 18, 2020