पिछले कई सालों से शायना बैजलर का NXT में जलवा रहा है। जब से उन्होंने यहां पर कदम रखा है तभी से वो अपने काम को लेकर फैंस की नजरों में हैं। अब उन्होंने मेन रोस्टर में आकर भी ये बता दिया कि वो क्या कर सकती हैं। और उनके पास कितना टैलेंट है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में आकर उन्होंने ये बात साबित कर दी है।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स : 4 नवंबर, 2019इस चैंपियन ने साशा बैंक्स, निकी क्रास और स्मैकडाउऩ विमेंस चैंपियन बेली को बुरी तरह पिछले हफ्ते पीटा था। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में बैकी लिंच एक इंटरव्यू दे रही थीं। इस इंटरव्यू में वो सर्वाइवर सीरीज में मैच को लेकर बात कर रही थीं। साथ ही साथ रोंडा राउजी के बारे में भी बात उन्होंने की। लेकिन इस बीच शायना बैजलर वहां पर आ गई। और उन्होंने बैकी लिंच को धमकी दे दी। साथ ही साथ सर्वाइवर सीरीज को लेकर भी चैलेंज कर दिया। इसके बाद इनके बीच मैच का एलान कर दिया है। सर्वाइवर सीरीज में अब बैकी लिंच ट्रिपल थ्रेट मैच में शायना बैजलर और बेली का मुकाबला करेंगी।.@QosBaszler and @BeckyLynchWWE have an INTENSE meeting on #RAW ahead of #SurvivorSeries.@WWENXT continues to make their presence felt! pic.twitter.com/1Fe4OVvWG9— WWE (@WWE) November 5, 2019अब ये मुकाबला काफी शानदार होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज में तीनों ब्रांड की चैंपियन आमने-सामने रहेंगी। कौन इसमें बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस बार की सर्वाइवर सीरीज बहुत ही खास होने वाली है। काफी अच्छा बिल्डअप इसके लिए चल रहा है। और अभी जितने भी मैचों का एलान किया गया है वो काफी धमाकेदार हैं। वैसे भी बैकी, बेली और शायना तीनों काफी शानदार रेसलर्स हैं। और अगर ये तीनों के बीच है तो फिर इस मैच का मजा ही कुछ और होगा। सर्वाइवर सीरीज एक बड़ा पीपीवी है। और इस स्टेज में ये मैच काफी शानदार होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं