आज हुए रॉ के एपिसोड के खत्म हो जाने के बाद बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के बीच छोटा सा सैगमेंट हुआ। दरअसल बैकी अपने डार्क मैच के लिए रिंग में जा रही थी और सैथ रॉलिंस भी टीवी टेपिंग्स खत्म होने के बाद वहां से बैकस्टेज जाने के लिए खड़े हो रहे थे।रॉ के एपिसोड में बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें द मैन का पलड़ा भारी रहा। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ा था जिसमें उन्हें जीत मिली थी।मैच के बाद जब सैथ रिंग से जा रहे थे तब बैरन कॉर्बिन ने उनपर अटैक कर दिया और उनकी स्टील चेयर से धुनाई कर दी। सैथ रॉलिंस बुरी तरह से रिंग में गिर गए थे। इस प्रकार से रॉ का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो गया था। ये भी पढ़ें:- यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने WWE के चैंपियन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताईWWE ने रॉ के ऑफ एयर जाने के बाद डार्क मैच के लिए बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच मैच बुक किया था। सैथ रॉलिंस रैंप से पीछे जा रहे थे और इतनी देर में बैकी लिंच ने भी अपने मैच के लिए एंट्री की। इस दौरान सैथ और बैकी के बीच थोड़ी सी बातचीत हुई। वैसे ही इन दोनों की जोड़ी को फैंस देखना चाहते हैं।Brief interaction between Becky and Seth after #RAW went off the air. pic.twitter.com/Lll66yCrlV— Pro Wrestling Sheet (@WrestlingSheet) June 18, 2019WWE भी अब बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को साथ में दिखा रही है। WWE ने पहले भी टीवी टेपिंग्स पर बैकस्टेज दोनों को साथ दिखाया है। देखना होगा कि कब ये दोनों हमें किसी मैच में टीम बनाते हुए दिखाई देते हैं। फैंस को उस दिन का इंतजार जरूर होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं