हाल ही में स्टोन कोल्ड ने "स्ट्रेट अप स्टीव ऑस्टिन" शो के प्रमोशन के लिए ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने ट्विटर पर शेयर की गई इस पोस्ट पर कमेंट कर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से एक सवाल किया। इस सवाल में उन्होंने ने पूछा कि क्या ऑस्टिन मुझे सपोर्ट करने के लिए वापस WWE में रिटर्न करेंगे।बैकी लिंच का नया गिमिक "द मैन" रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। बैकी लिंच के इस नए किरदार की तुलना फैंस WWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से कर रहे हैं। क्योंकि लिंच का नया कैरेक्टर स्टोन कोल्ड से मिलता-जुलता है। यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दियाइन सुपरस्टार के बीच पहले भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे का रिंग में सामना करने की बात हुई है लेकिन WWE में ऐसा कुछ भी अब तक देखने को नहीं मिला है। बैकी लिंच ने हाल ही में स्टोन कोल्ड के साथ स्ट्रेट अप स्टीव ऑस्टिन के एक एपिसोड की शूटिंग की थी। इस शो का प्रमोशन स्टोन कोल्ड अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कर रहे हैं।उन्होंने इस एपिसोड के प्रमोशन के लिए हाल ही में एक ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में बैकी लिंच ऑस्टिन से यह सवाल कर रही है कि क्या वह उनके लिए रिंग में वापसी करेंगे क्योंकि इसे उन्हें बहुत खुशी होगी।My special guest this Monday night on Straight Up Steve Austin is The Man @BeckyLynchWWE. Tune in right after @WWE Raw on @USA_Network. 11/10C pic.twitter.com/fqAjLw4lS6— Steve Austin (@steveaustinBSR) September 1, 2019इस ट्वीट के पोस्ट होने के कुछ समय बाद बैकी लिंच ने कमेंट किया और पूछा कि क्या वह मेरे साथ काम करने के लिए रिंग में वापसी करेंगे। अब देखना मजेदार होगा कि दिग्गज रेसलर इस ट्वीट का जवाब किस प्रकार देते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं