रोंडा राउजी को पिन करके हराने वाली WWE इतिहास की एकमात्र रेसलर

Nikky
रोंडा राउज़ी
रोंडा राउज़ी

रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया 34 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। उन्होंने कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की जोड़ी को हराया था। अपने इस ड्रीम डेब्यू के बाद उनका सफर WWE में शानदार रहा था और उन्होंने कई फीमेल सुपरस्टार्स को हराया था।

इस दौरान वह रॉ विमेंस चैंपियन भी बन गई थीं। उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को समरस्लैम 2018 में हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

PROFIGHTDB.COM से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रोंडा राउजी ने WWE में कुल 31 मैच लड़े थे। जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच ही हार का सामना करना पड़ा था। WWE की एक सुपरस्टार ही उन्हें पिन करके हरा पाई थीं।

बैकी लिंच ही रोंडा को पिन कर पाईं

बैकी लिंच
बैकी लिंच

रोंडा राउजी जैसी ताकतवर विमेंस रेसलर को अगर पिन करके हराने का गौरव किसी विमेंस रेसलर ने हासिल किया है, तो वह बैकी लिंच हैं।

वर्तमान रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने ही रोंडा राउजी को WWE में पिन करके हराया है। बैकी लिंच के अलावा WWE में कोई रेसलर ऐसा नहीं हैं, जिसने रोंडा राउजी को पिन किया हो।

रैसलमेनिया 35 में मिली जीत

बैकी लिंच
बैकी लिंच

रैसलमेनिया 35 में विमेंस डिविजन के इतिहास का सबसे यदागार मैच लड़ा गया था। यह मैच यादगार इसलिए भी था, क्योंकि विमेंस डिविजन का पहली बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ा गया था।

दरअसल, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए 'विनर टेक आल' मैच बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट के बीच लड़ा गया था।

इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में तीनों ही विमेंस रेसलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अंत में बैकी लिंच ने रोंडा राउजी को पिन करके यह मैच जीत लिया था और वह WWE इतिहास की पहले ऐसी रेसलर बनी थीं। जिसने एक ही समय में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links