WWE में 752 दिनों बाद बड़ा टाइटल जीतने पर Becky Lynch की पहली धमाकेदार प्रतिक्रिया आई सामने, दुश्मन पर भी साधा निशाना

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Becky Lynch: WWE स्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) इस हफ्ते NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बाद बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने करियर में इतिहास रच दिया। आपको बता दें लिंच ने 752 दिनों बाद कोई बड़ा टाइटल जीता है।

दरअसल दिग्गज बैकी लिंच का सामना इस हफ्ते NXT के एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन से हुआ। दोनों के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों ने तगड़ा एक्शन फैंस को दिखाया।

अंत में बैकी लिंच ने शानदार अंदाज में टिफनी को हराकर NXT विमेंस टाइटल पर कब्जा कर लिया। मैच के बाद बैकी ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अपनी बात रखी। लिंच ने उल्लेख किया कि वह हमेशा से NXT महिला चैंपियन बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी क्योंकि वह अब डेवलपमेंटल ब्रांड में नहीं थीं।

इसमें एक शानदार रिंग है, है ना? ग्रैंड स्लैम मैन, हम चलते हैं! Becky Balboa, हमने यह किया। हे भगवान, यह वाइल्ड है। मेरे पास NXT विमेंस चैंपियन बने सभी सुपरस्टार्स की सूची है। मेरे पास अपनी भी सूची है, यह उन चीज़ों में से एक है, ठीक है, मैं NXT में नहीं हूं, शायद यह कभी नहीं होने वाला है। और फिर टिफनी ने बहुत ज़्यादा अपना मुंह चलाना शुरू कर दिया था। अब यह कोई नहीं कह सकता कि कुछ भी असंभव नहीं है। चैंपियंस से भरा परिवार।

बैकी लिंच ने ट्विटर के जरिए भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में Welcome to N-BEX-T लिखा।

आपको बता दें बैकी लिंच का करियर NXT में शानदार रहा था। हालांकि उन्होंने कभी भी NXT विमेंस चैंपियनशिप हासिल नहीं की थी। अब उन्होंने यह कारनामा भी अपने करियर में कर दिया। खैर अब देखना होगा कि उनका यह टाइटल रन किस अंदाज में आगे बढ़ेगा। कंपनी ने उनके लिए जरूर कुछ ना कुछ खास प्लान बनाया होगा। आने वाले NXT के एपिसोड में इसका खुलासा हो जाएगा।

WWE Payback 2023 में बैकी लिंच की हुई थी धमाकेदार जीत

कुछ हफ्ते पहले WWE Payback 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में भी बैकी को सफलता मिली थी। उनका मुकाबला ट्रिश स्ट्रेटस के साथ हुआ था। दोनों के बीच स्टील केज मैच हुआ था। अंत में लिंच ने शानदार जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now