WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस बार दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की वापसी पर बड़ा बयान दिया। बैकी लिंच ने कहा कि अगर रोंडा राउजी वापसी करेंगी तो फिर वन-ऑन-वन मुकाबला उनके साथ हो सकता हैं। खैर ये बात पहले ही बैकी लिंच कह चुकी हैं। रोंडा राउजी WWE रिंग में कब वापसी करेंगी ये किसी को नहीं पता। WWE में दिग्गज रोंडा राउजी का वापसी कब होगी?WrestleMania 2019 के मेन इवेंट में ऐतिहासिक मैच हुआ था। बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंड राउजी को हराया था। बैकी लिंच और राउजी के बीच सिंगल मैच अभी तक नहीं हुआ। साल 2019 में कई बार लगा था कि सिंगल मैच होगा लेकिन अंतिम समय में फ्लेयर को भी मैच में जोड़ दिया गया था।Bleacher Report को हाल ही में बैकी लिंच ने अपना इंटरव्यू दिया। रोंडा राउजी की WrestleMania 38 में वापसी को लेकर बैकी लिंच से यहां पर सवाल पूछा गया। बैकी लिंच ने कहा,हमारे पास बहुत लोग हैं लेकिन रोंडा राउजी वापसी करेंगी तो उन्हें पता होगा कि मैंने क्या किया। WrestleMania 35 की तरह शायद उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। WrestleMania 35 के बाद मेरा चैंपियनशिप रन शानदार रहा। रोंडा राउजी वापसी करेंगी तो फिर भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। मैंने उन्हें बहुत बड़ा झटका दिया था और आगे भी ऐसा ही होगा। WrestleMania 35 में Raw विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद से अभी तक WWE रिंग में रोंडा राउजी नजर नहीं आईं। WrestleMania 38 का आयोजन अगले साल 2 और 3 अप्रैल को होगा। बैकी लिंच इस पीपीवी में टॉप मैच में शामिल जरूर रहेंगी। रोंडा राउजी के साथ उनके मुकाबले की बातें अभी से चल रही हैं। बैकी लिंच ने भी कह दिया कि वो रोंडा राउजी को झटका जरूर देंगी। रोंडा राउजी ने अपनी वापसी पर अभी तक कोई कंफर्म अपटेड नहीं दिया। कुछ इंटरव्यू में जरूर उन्होंने कहा था कि वो जल्द वापसी करेंगी। WrestleMania 38 को होने में अभी काफी लंबा समय बचा हुआ है। शायद तब तक रोंडा राउजी रिंग में वापसी कर सकती हैं।WWE@WWEThe stage belongs to you, @RondaRousey @MsCharlotteWWE & @BeckyLynchWWE.Now go make HER-story. #WrestleMania #RondaRousey #CharlotteFlair #BeckyLynch3:30 AM · Apr 8, 20192200568The stage belongs to you, @RondaRousey @MsCharlotteWWE & @BeckyLynchWWE.Now go make HER-story. #WrestleMania #RondaRousey #CharlotteFlair #BeckyLynch https://t.co/XVRXs2R7YL