बैकी लिंच के लिए बताया गया था कि उन्होंने WWE के साथ 2019 के दौरान कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन इसमें क्या था इसकी जानकारी साफ नहीं हो पाई थी। लेकिन ये खबर आई थी कि 1 मिलियन साल पर कुछ बात तय की गई थी। अब रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर की रिपोर्ट सामने आई है।ये भी पढ़ें- WWE Royal Rumble 2020: अब तक का मैच कार्डअब बैकी का कॉन्ट्रैक्ट स्टोरीलाइन का हिस्सा बनती जा रही है, क्योंकि असुका के खिलाफ प्रोमो देते हुए बैकी लिंच अपने कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र कर देती हैं। रॉयल रंबल में बैकी लिंच का मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका के खिलाफ होने वाला है।It’s amazing what they’ll give you when you remind them your contract is coming up soon. More to say on Raw.— The Man (@BeckyLynchWWE) December 30, 2019अब बैकी सोशल मीडिया पर बोल रही हैं कि उन्होंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। जबकि कुछ बातें-इशारों-इशारों में बोल दी।Report not true. Haven’t signed anything new in years. Deal coming up soon. https://t.co/tpqTzGNM0y— The Man (@BeckyLynchWWE) January 10, 2020अभी साफ नहीं है कि बैकी लिंच कुछ छिपा रही हैं या फिर असुका के साथ कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट की बातें बोल रही हैं। काफी समय से बैकी और असुका की कहानी को दिखाया जा रहा है जिसको फैंस पसंद कर रहे हैं। पिछले साल भी रॉयल रंबल में दोनों का मैच हुआ था लेकिन बैकी को हार का सामना करना पड़ा था। खैर, अब देखना होगा कि इस साल बैकी लिंच असुका को हराने में कामयाब होती है या नहीं।