WWE में साल 2019 में बैकी लिंच (Becky Lynch) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की जबरदस्त राइवलरी रही थी। रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 को इन दोनों सुपरस्टार्स ने हेडलाइन किया था। TMZ Sports को हाल ही में बैकी लिंच ने अपना इंटरव्यू दिया। बैकी लिंच से यहां पर रोंडा राउजी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। बैकी लिंच ने जबरदस्त जवाब यहां पर रोंडा की वापसी को लेकर दिया।WWE रिंग में कब होगी रोंडा राउजी की वापसी?WrestleMania 35 में ट्रिपल थ्रेट मैच बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच हुआ था। Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मुकाबला इनके बीच देखने को मिला। इस मैच में बैकी लिंच की जीत हुई थी। इसके बाद से WWE टीवी पर रोंडा राउजी नजर नहीं आईं थी। रोंडा राउजी की वापसी पर बैकी लिंच ने कहा,रिंग में वापसी मत करना। मैं अभी भी टॉप पर हूं। रोंडा तुम्हें ये पसंद नहीं आएगा। ये मेरी सलाह हैं।रोंडा राउजी को WWE टीवी से बाहर रहे बहुत लंबा समय हो गया हैं। फैंस उनका बेसब्री से अब इंतजार कर रहे हैं। बैकी लिंच ने भी करीब 16 महीने बाद इस साल अगस्त में वापसी की थी। बैकी लिंच के पास अभी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप भी हैं। WWE ड्राफ्ट में इस साल उन्हें रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। वैसे इस साल शायद ही रोंडा राउजी वापसी करेंगी। अगले साल उनकी एंट्री WWE में हो सकती हैं। फैंस को एक बार फिर रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। फैंस इन दोनों के बीच अब सिंगल मैच देखना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये बिजनेस के लिहाज से भी जबरदस्त होगा।राउजी ने भी अपनी वापसी को लेकर कोई बयान नहीं दिया हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जरूर उन्होंने कहा था कि वो जल्द वापसी करेंगी। अब कब रोंडा की वापसी होगी इसके बारे में किसी को पता नहीं है। WWE शायद किसी बड़े पीपीवी में रोंडा राउजी की एंट्री कराएगा। देखना होगा कि कब रोंडा राउजी अपने फैंस को सरप्राइज देंगी।The Man@BeckyLynchWWERonda, you go back and get that BELT because I didn’t come this far to collect it from Stephaine. I came all this way to take it from you.6:30 AM · Feb 27, 2019467136417Ronda, you go back and get that BELT because I didn’t come this far to collect it from Stephaine. I came all this way to take it from you. https://t.co/ap3Q6cBRP2