रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट को हराते हुए अपने करियर में पहली बार डब्लू डब्लू ई WWE डबल विमेंस चैंपियन बनी थीं। करीब 3 महीने पहले बैकी किसी रेसलमेनिया को हेडलाइन करने वाली 3 WWE सुपरस्टार्स में से एक दी।इससे भी अच्छी बात यह है कि हाल ही में द मैन ऐसी पहली WWE सुपरस्टार बन गई हैं, जिन्होंने ESPN मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह बनाई है। इस बारे में खुद WWE की चीफ़ ब्रांड ऑफ़िसर स्टैफनी मैकमैहन ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी लेकिन ट्विटर क्वीन बैकी से भला ट्वीट्स की जंग में कौन जीत सका है। मौजूदा चैंपियन ने अब स्टैफनी मैकमैहन से रिंग में फाइट करने की इच्छा जताई है।यह भी पढ़ें: एक ऐसा कीर्तिमान जिसके आसपास भी नहीं हैं रोमन रेंसआपको याद दिला दें कि स्टैफनी ने कहा था कि द मैन पूरे वर्ल्ड पर राज कर रही हैं। इसके जवाब में बैकी ने पूर्व WWE विमेंस चैंपियन का धन्यवाद किया और साथ ही साथ उन्हें रिंग में उतरने की भी चुनौती दी है।Thanks Steph, we should fight sometime. https://t.co/oy5jBqITdx— The Man (@BeckyLynchWWE) July 9, 2019इससे पहले स्टैफनी और बैकी रेसलमेनिया 35 के बिल्ड-अप के दौरान एक दूसरे के सामने आई थी परंतु वह सैगमेंट स्टैफनी के लिए किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं रहा था। रेसलमेनिया 35 के बाद बैकी को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था, अब उनके पास दो के बजाय एक ही चैंपियनशिप बेल्ट मौजूद हैं।खैर, ESPN के कवर पर आना अपने आप में एक सम्मान के समान है, इसलिए इस चैंपियन सुपरस्टार को दुनिया भर से बधाई मिल रही है। जिस तरह की प्रतिक्रिया बैकी के इस ट्वीट को मिल रही है, इससे फैंस भी चाहते हैं कि उन्हें आने वाले समय में यह मैच जरूर देखने को मिले।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं