Finn Balor Dating History: फिन बैलर (Finn Balor) को मौजूदा समय में WWE के बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। फिन ने WWE का पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने का कारनामा किया था। हालांकि, बैलर को इंजरी की वजह से एक दिन बाद ही अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। फिन बैलर इस वक्त Raw में आईसी चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें WrestleMania 41 में आईसी टाइटल मुकाबले में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है। बता दें, बैलर की रियल लाइफ काफी दिलचस्प रही है और वो कई रिलेशनशिप का हिस्सा रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खूबसूरत महिलाओं का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE सुपरस्टार फिन बैलर डेट कर चुके हैं।
3- WWE सुपरस्टार फिन बैलर असल जिंदगी में बैकी लिंच को डेट कर चुके हैं
फिन बैलर और बैकी लिंच आयरलैंड के रहने वाले हैं। बैकी ने जब रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी तो उन्होंने फिन के रेसलिंग स्कूल में ट्रेनिंग ली थी। लिंच-बैलर कुछ समय बाद करीब आ गए थे और इन दोनों सुपरस्टार्स ने रिलेशनशिप में आने का फैसला किया था। इसके बाद रेसलिंग करियर में अलग-अलग रास्ता चुनने की वजह से फिन बैलर और बैकी लिंच को ब्रेकअप करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। बैकी मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस के साथ शादीशुदा हैं और उनकी फिन के दोस्ती बरकरार है। बता दें, लिंच लंबे समय से WWE से दूर हैं और वो कंपनी के बाहर दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
2- फिन बैलर WWE में कैथी कैली को डेट कर चुके हैं
फिन बैलर के WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद उनकी कैथी कैली से मुलाकात हुई थी। बता दें, कैथी WWE में बैकस्टेज इंटरव्यूअर के रूप में काम कर रही हैं। फिन ने कैली को साल 2017 में डेट करना शुरू किया था। बैलर और कैथी कैली कपल के रूप में कई मौकों पर नज़र भी आए थे। हालांकि, फिन बैलर का कैथी के साथ रिश्ता ज्यादा लंबा टिक नहीं पाया था और इन दोनों ने एक-दूसरे को करीब एक साल तक डेट करने के बाद 2018 में अलग होने का फैसला किया था।
1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर की वाइफ बन चुकी हैं वेरो रॉड्रिगेज़
फिन बैलर के कैथी केली से ब्रेकअप के बाद उनकी वेरो रॉड्रिगेज़ से मुलाकात हुई थी। वेरो स्पोर्ट्स जर्नालिस्ट और टीवी होस्ट हैं। फिन ने रॉड्रिगेज़ को साल 2019 में डेट करना शुरू किया था। इस जोड़ी को अक्सर पब्लिक में स्पॉट किया जाता था। इसके बाद बैलर और वेरो रॉड्रगेज़ ने जून 2019 में UEFA चैंपियंस लीग फाइनल के दौरान इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को आखिरकार कंफर्म कर दिया था। बता दें, फिन बैलर और वेरो 19 अगस्त 2019 को शादी के बंधन में बंध गए थे।