हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार और हॉलीवुड स्टार द रॉक ने अचानक शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। उनकी शादी को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि एक और WWE सुपरस्टार ने अचानक शादी कर अपने फैंस को हैरान कर दिया दिया है।ये भी पढ़ें: WWE के 10 बड़े दुश्मन जो रियल लाइफ में सबसे अच्छे दोस्त हैंयह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर हैं। फिन बैलर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपनी शादी की खबर का ऐलान किया। फिन बैलर ने वेरोनिका रोड्रिगेज से शादी की है। आपको बता दें कि वेरोनिका रोड्रिगेज FOX स्पोर्ट्स की होस्ट हैं। View this post on Instagram Welcome to the jungle #forevergang A post shared by Finn Bálor Forever (@finnbalor) on Aug 24, 2019 at 4:04am PDTफिन बैलर ने कुछ दिन पहले वेरोनिका रोड्रिगेज के एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें यह कपल मौज-मस्ती करता दिखाई दे रहा था। इस तस्वीर के आने के बाद ही फैंस समझ गए थे कि फिन बैलर एक रिलेशनशिप में हैं। View this post on Instagram Champions league and pancakes with @verolaguera ⚡️🚀🌈🥞👫 #forevergang A post shared by Finn Bálor Forever (@finnbalor) on Jun 1, 2019 at 10:31am PDTइस तस्वीर के बाद खुद बैलर ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वह वेरोनिका को डेट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जब हम एक दूसरे से पहली बार मिले थे तभी से हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। View this post on Instagram Ay✨ A post shared by verolaguera (@verolaguera) on Jul 10, 2019 at 5:51pm PDTआपको बता दें कि फिन बैलर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। रेसलर होने के अलावा वह एक फुटबॉल फैन भी हैं और वो UEFA चैंपियंस लीग के ख़िताबी मुक़ाबले मे टॉटेनहैम हॉटस्पर को सपोर्ट करने पहुंचे थे।फिन बैलर हाल ही में समरस्लैम पीपीवी में ब्रे वायट के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए थे लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल फिन बैलर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा परिवार की तरफ से फिन बैलर और वेरोनिका रोड्रिगेज को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं