प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में डब्लू डब्लू ई (WWE) एक बड़ा नाम है। यहां काम करने वाले रेसलर्स पूरी दुनिया में फेमस होते हैं और इसके पीछे केवल एक ही वजह है उनके शानदार मुकाबले। WWE सुपरस्टार्स अपने शानदार मुकाबलों से फैंस को खुश होने का मौका देते हैं जिसके चलते पूरी दुनिया में उन्हें पसंद किया जाता है।
इन शानदार मुकाबलों के पीछे शानदार स्टोरीलाइन होती है जिसके कारण अच्छे मुकाबले देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि WWE में सभी मुकाबले या दुश्मनी स्टोरीलाइन के तहत बुक की जाती है। कभी कभी ऐसा लगता है जैसे एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार के खून का प्यासा हो गया है।
ऑन स्क्रीन सुपरस्टार्स की दुश्मनी को देखकर फैंस सोचते हैं कि रियल लाइफ में भी इनके बीच कुछ ऐसा होगा लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि रियल लाइफ में ऐसा कुछ भी नहीं है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो रियल लाइफ में वह एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो ऑन स्क्रीन एक दूसरे के बड़े दुश्मन होने के बावजूद रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं।
जॉनी गर्गानो और टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो की दुश्मनी NXT ब्रांड के इतिहास की सबसे बड़ी दुश्मनी में से एक है। टैग टीम के रूप में वापसी करने वाले टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने द रिवाइवर जैसे शानदार टैग टीम को हराया।
साल 2017 में NXT टेकओवर: शिकागो में फैंस तब हैरान रह गए जब टॉमैसो सिएम्पा ने गार्गानो पर बुरी तरह से अटैक कर दिया जिसके बाद इनकी दुश्मनी लगभग 2 साल चली। हालांकि इन सब के बावजूद रियल लाइफ में दोनों सुपरस्टार्स अच्छे दोस्त हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं