Roman Reigns समेत कई रेसलर्स के सैलरी का खुलासा, पूर्व WWE स्टार को लेकर हुआ बड़ा दावा

WWE, Roman Reigns, Becky Lynch,
रोमन रेंस WWE में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले रेसलर हैं (Photo: WWE.com)

Becky Lynch Left WWE Reason: WWE के UFC से साथ मिलकर TKO नाम की नई कंपनी बनाने के बाद प्रोग्रामिंग और बैकस्टेज कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। TKO के टेकओवर के बाद से ही बैकी लिंच (Becky Lynch) WWE का हिस्सा नहीं हैं। अब उन्हें लेकर बड़ा दावा हुआ है। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई रेसलर्स के सैलरी का खुलासा हुआ है। द मैन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद जून 2024 में WWE छोड़ते हुए फ्री एजेंट बन गई थीं। बैकी आखिरी बार 27 मई 2024 को Raw में नज़र आई थीं। लिंच ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड में लिव मॉर्गन के खिलाफ स्टील केज के अंदर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ा था। हालांकि, द मैन यह मैच हार गई थीं।

Ad

जोनाथन कोचमैन ने Backstage Pass के हालिया एपिसोड में बैकी लिंच की WWE से गैरमौजूदगी के बारे में बात की और कई रेसलर्स के सैलरी को लेकर चर्चा की। जोनाथन ने दावा किया कि बैकी उन्हें WWE की तरफ से मिल रहे सैलरी से खुश नहीं थीं और शायद इसलिए उन्होंने कंपनी छोड़ दी। कोचमैन ने कहा,

"रोमन रेंस को 15 से 20 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं। TKO किसी को भी इतनी सैलरी नहीं देना चाहती है। वहीं, कोडी रोड्स की सैलरी 10-15 मिलियन डॉलर्स के बीच है। बैकी के पति सैथ रॉलिंस को 3-7 मिलियन के रेंज में सैलरी मिलती है। लिंच 2 मिलियन से ज्यादा सैलरी मांग रही थीं और उन लोगों ने इंकार कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा,

"अगर वो लोग बैकी लिंच की बात मान लेते वो शो में होती। वो लोग फीमेल रेसलर्स को रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहते हैं। उन लोगों को बैकी लिंच की जरूरत है। लिंच ने इसका फायदा उठाना चाहा लेकिन उन्हें शायद पता नहीं है कि TKO को इसकी परवाह नहीं है।"
youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार बैकी लिंच जल्द पब्लिक अपीयरेंस देने वाली हैं

जैसा कि हमने बताया कि बैकी लिंच WWE छोड़ने के बाद से ही फ्री एजेंट बन चुकी हैं और वो जल्द ही पब्लिक अपीयरेंस देते हुए दिखाई दे सकती हैं। वो 17 नवंबर 2024 को लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में वल्चर फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली हैं। इस फेस्टिवल के प्रमोशन के दौरान बताया गया कि बैकी अपीयरेंस के दौरान अपने लैजेंडरी करियर को याद करेंगी और अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बात करेंगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications