द मैन" के नाम से प्रसिद्ध रेसलर बैकी लिंच को वर्तमान में डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस सप्ताह के अंत तक बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियन के रूप में 200 दिन की चुनौती पूरा कर लेगी। यह उपलब्धि विमेंस रेसलर्स में से केवल दो सुपरस्टार ही पार कर सकी हैं और यह सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (222 दिन तक) और रोंडा राउज़ी (232 दिन तक) है। दर्शकों को अब लिंच को रिंग में देखने का इंतजार है क्योंकि दर्शकों के लिये बैंकी लिंच का यह मैच देखने वाला होगा।
लिंच अगर इस टाइटल को आने वाले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ में डिफेंड करने में कामयाब हो जाती है तो वह इसके बाद आने वाले रॉ के एपिसोड में रोंडा राउज़ी का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस महीने आने वाला पीपीवी क्राउन ज्वेल में कोई भी विमेन हिस्सा नहीं ले रही इसलिए वह इस टाइटल का इस पीपीवी में डिफेंड नहीं करेंगी।
इस टाइटल को वह रॉ पर या दिसम्बर में महीने में आने वाले पीपीवी TLC में हार सकती हैं। इस आर्टिकल में हम इस बारे में बात करेंगे कि वह अपना टाइटल कब हार सकती हैं।
#1 नए साल से पहले वह टाइटल हार जाए
लिव मॉर्गन अगर फिर से कंपनी में वापसी करती हैं तो उनके लिए बैकी लिंच के साथ मैच उनके करियर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। हाल ही में यह अफवाह चल रही थी कि लिव मॉर्गन नए गिमिक के साथ WWE में वापसी कर सकती हैं। खबरों के अनुसार यह जल्द ही होने वाला है और कंपनी उनकी वापसी के बाद रॉ में ड्राफ्ट करती हैं तो यह बहुत ही अच्छा आइडिया होगा क्योंकि बैकस्टेज से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पास उनके लिए बहुत ही बढ़िया प्लान है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 असुका को नया चैंपियन बनाना
वह रेसलर जो बैकी लिंच को हरा सकती हैं उनमें असुका का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि वह बेहतरीन रेसलर है लेकिन कंपनी ने उन्हें NXT से मेन रोस्टर में लाकर सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया और यहीं वजह है कि इसे उनके किरदार को बहुत नुकसान हुआ। इस समय कंपनी का ध्यान क्राउन ज्वेल पीपीवी पर है क्योंकि इसे पहले कंपनी द्वारा आयोजित हैल इन ए सैल पीपीवी कुछ खास अच्छा नहीं था।
यह भी पढ़े: ट्रेनिंग सेंटर में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा टायसन फ्यूरी पर अटैक करने के बड़े 5 कारण
बैकी लिंच और असुका के बीच इस साल की शुरुआत में रॉयल रम्बल पीपीवी में मैच हो चुका है और यह बहुत ही जबरदस्त मैच था। कंपनी इस मैच को फिर से बुक कर सकती हैं ताकि असुका के गिमिक को और मजबूत कर सके। इस मैच के होने के बहुत कम चांस है क्योंकि बैकी लिंच इस वक्त टॉप पर है।
#3 नाया जैक्स ने जो शुरू किया उसे खत्म करना
बैकी लिंच ने हाल ही में कहा है कि उनके और जैक्स के बीच कोई फाइट नहीं लेकिन जैक्स के लिए ऐसा कुछ नहीं जा सकता है। रेसलमेनिया 35 के बाद बैकी और उनके बीच मैच होने की सम्भावना थी लेकिन नाया को इसके कुछ समय बाद इंजरी हो गई थी और उन्हें इस मैच से बाहर कर दिया गया।
बैकी लिंच और नाया के बीच पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ में हुई झड़प के कारण बैकी को इंजरी हो गई थी और यह उनके करियर के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ क्योंकि इसके बाद फैंस में बहुत ज्यादा इजाफा देखना मिला। इन दोनों सुपरस्टार के बीच आने वाले समय में मैच होता है तो यह कंपनी के लिए बहुत अच्छा निर्णय साबित होगा क्योंकि वर्तमान में कंपनी में बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं और बहुत से रेसलर्स को मौका दिया जा रहा है।
#4 रोंडा के साथ रेसलमेनिया में फिर से मैच लड़ना
इन सुपरस्टार के बीच इसे पहले रेसलमेनिया 35 में बहुत ही अच्छा मैच हुआ था और यह मेन इवेंट मैच था। इस मैच के बाद रोंडा WWE में दिखाई नहीं दी और कुछ समय पहले कंपनी ने उन्हें पूर्व सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल कर लिया है लेकिन अगर वह फिर से WWE में वापसी करती हैं तो उनका और बैकी लिंच का मैच बहुत ही अच्छा साबित होगा।