द मैन" के नाम से प्रसिद्ध रेसलर बैकी लिंच को वर्तमान में डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस सप्ताह के अंत तक बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियन के रूप में 200 दिन की चुनौती पूरा कर लेगी। यह उपलब्धि विमेंस रेसलर्स में से केवल दो सुपरस्टार ही पार कर सकी हैं और यह सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस (222 दिन तक) और रोंडा राउज़ी (232 दिन तक) है। दर्शकों को अब लिंच को रिंग में देखने का इंतजार है क्योंकि दर्शकों के लिये बैंकी लिंच का यह मैच देखने वाला होगा।
लिंच अगर इस टाइटल को आने वाले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ में डिफेंड करने में कामयाब हो जाती है तो वह इसके बाद आने वाले रॉ के एपिसोड में रोंडा राउज़ी का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस महीने आने वाला पीपीवी क्राउन ज्वेल में कोई भी विमेन हिस्सा नहीं ले रही इसलिए वह इस टाइटल का इस पीपीवी में डिफेंड नहीं करेंगी।
इस टाइटल को वह रॉ पर या दिसम्बर में महीने में आने वाले पीपीवी TLC में हार सकती हैं। इस आर्टिकल में हम इस बारे में बात करेंगे कि वह अपना टाइटल कब हार सकती हैं।
#1 नए साल से पहले वह टाइटल हार जाए
लिव मॉर्गन अगर फिर से कंपनी में वापसी करती हैं तो उनके लिए बैकी लिंच के साथ मैच उनके करियर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। हाल ही में यह अफवाह चल रही थी कि लिव मॉर्गन नए गिमिक के साथ WWE में वापसी कर सकती हैं। खबरों के अनुसार यह जल्द ही होने वाला है और कंपनी उनकी वापसी के बाद रॉ में ड्राफ्ट करती हैं तो यह बहुत ही अच्छा आइडिया होगा क्योंकि बैकस्टेज से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पास उनके लिए बहुत ही बढ़िया प्लान है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं