WWE Raw में चैंपियनशिप के लिए हुआ तगड़ा मैच, दिग्गज ने 28 साल के Superstar से कड़ी टक्कर मिलने के बाद दर्ज की बड़ी जीत

Ujjaval
WWE दिग्गज बैकी लिंच को मिली बड़ी जीत
WWE दिग्गज बैकी लिंच को मिली बड़ी जीत

Becky Lynch: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपने चैंपियनशिप मैच द्वारा बवाल मचाया। उन्होंने टेगन नॉक्स (Tegan Nox) के खिलाफ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। दोनों ही स्टार्स के बीच यह मैच अच्छा रहा। अंत में लिंच ने टाइटल रिटेन किया।

28 साल की टेगन नॉक्स ने नटालिया को हराकर विमेंस टाइटल के लिए मैच पाया था। इस हफ्ते आखिर बैकी लिंच और टेगन नॉक्स आमने-सामने आईं। इस NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच जबरदस्त बवाल मचा और टेगन पूरी तैयारी के साथ आई थीं। उन्होंने बैकी लिंच के कई मूव्स को काउंटर करके खुद को साबित किया।

अंत में टेगन नॉक्स के पास मोमेंटम था। द मैन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके मैच को पलट दिया। उन्होंने नॉक्स पर अपना सबमिशन डिसआर्मर लगाया और नॉक्स ने टैपआउट कर दिया। इसी के साथ लिंच ने जीत हासिल की और वो अपनी चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल रहीं। टेगन की हार हुई लेकिन उन्होंने खुद को साबित कर दिया।

बैकी लिंच भी टेगन नॉक्स के प्रदर्शन से प्रभावित हुईं। इसी कारण उन्होंने पूर्व NXT स्टार से हाथ मिलाया और उनके प्रति सम्मान जताया। उम्मीद है कि नॉक्स को आगे भी तगड़ा पुश दिया जाएगा।

WWE Raw में Becky Lynch को मिली नई चैलेंजर?

टेगन नॉक्स के खिलाफ मैच से पहले WWE Raw के एपिसोड में बैकी लिंच का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच ज़ाया ली ने दखल दिया था। उन्होंने आकर बैकी लिंच को कंफ्रंट किया और NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच की मांग की। लिंच ने जबरदस्त तरीके से जवाब देकर बताया कि उन्हें ढूंढना मुश्किल नहीं है।

ज़ाया ली WWE Raw में लंबे समय बाद नज़र आई हैं। वो आखिरी बार रेड ब्रांड के शो पर जून 2022 में दिखाई दी थीं। इस हिसाब से देखा जाए तो उन्हें एक साल से ज्यादा समय हो गया है। ली को WWE ने अभी तक नज़रअंदाज किया लेकिन लग रहा है कि अब उन्हें बड़ा पुश मिलेगा। वो आने वाले समय में लिंच को NXT विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करती हुई नज़र आ सकती हैं। लिंच का नई स्टार्स को चैंपियनशिप के लिए मैच देना शानदार चीज़ है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now