Raw: WWE Raw का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस मुकाबले में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। इसके साथ ही दो जबरदस्त टाइटल मैच भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सैगमेंट- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने Raw की शुरुआत करते हुए Fastlane 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुए खतरनाक मैच के बारे में बात की। रॉलिंस ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि वो नाकामुरा को 10 काउंट तक नीचे रख पाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा किया। सैथ ने आगे कहा कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना उनके लिए काफी सम्मान की बात है। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने वहां आकर उनसे Crown Jewel 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की मांग की। सैथ रॉलिंस उन्हें मैच देने के लिए तैयार हो गए। जब ड्रू बैकस्टेज जाने लगे तो डेमियन प्रीस्ट ने पीछे से सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रेफरी के साथ Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर एरीना में एंट्री की। इसके बाद मैकइंटायर ने रैंप पर डॉमिनिक को रोक लिया और उनपर हमला करने के बाद ब्रीफकेस उछालकर फेंक दिया। जल्द ही, सैथ रॉलिंस ने डेमियन प्रीस्ट पर हमला करते हुए उन्हें रिंग के बाहर किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में कोफी किंग्सटन vs आईवार (वाइकिंग रूल्स मैच)- कोफी किंग्सटन ने वाइकिंग रूल्स मैच में आईवार का सामना किया। कोफी ने इस मैच में आईवार को कड़ी टक्कर दी और एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में कुछ देर बाद वैलहाला ने दखल देकर किंग्सटन पर हमला कर दिया। जेवियर वुड्स के वहां आने के बाद वैलहाला ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन इस बार उन्हें कामयाबी नहीं मिली। जल्द ही, आईवार ने जेवियर पर हमला कर दिया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में आईवार ने न्यू डे मेंबर को टेबल पर पावरस्लैम देने के बाद उन्हें टॉप रोप से मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: आईवार ने कोफी किंग्सटन को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के बीच ब्रॉल देखने को मिला।- डेमियन प्रीस्ट बैकस्टेज जेडी मैकडॉनघ पर हमला करते हुए दिखाई दिए और उन्हें जजमेंट डे ने ऐसा करने से रोका। रिया रिप्ली ने खुलासा किया कि अगले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर को टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा।WWE Raw में नाया जैक्स vs राकेल रॉड्रिगेज़- नाया जैक्स का राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच देखने को मिला और यह मुकाबला शुरू होने के बाद नाया ने तुरंत ही राकेल पर हमला कर दिया। जल्द ही, राकेल ने फाइट बैक करते हुए जैक्स पर अटैक किया। इससे पहले कि यह मुकाबला खत्म होता, रिया रिप्ली का मैच में दखल देखने को मिला। इसके बाद रिया ने रॉड्रिगेज़ को रिंग के बाहर किया और नाया जैक्स पर खतरनाक हमला कर दिया। राकेल ने आकर रिया पर अटैक कर दिया और जजमेंट डे मेंबर ने एक बार फिर उनपर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। शेना बैज़लर भी वहां आ गईं और उन्होंने नाया जैक्स पर अटैक किया। रिया ने शेना को रोका और दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई कि कौन जैक्स पर हमला करेगा। थोड़ी देर बाद बैज़लर ने रिप्ली को सुपलेक्स दे दिया।नतीजा: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर से कहा कि एडम पीयर्स ने Crown Jewel के लिए उनका टाइटल मैच ऑफिशियल कर दिया है। सैथ इस चीज़ को लेकर खुश नहीं थे कि ड्रू उन्हें डेमियन प्रीस्ट के हमले से बचाने नहीं आए। मैकइंटायर ने कहा कि वो Raw में ब्लडलाइन जैसी परिस्थिति नहीं चाहते हैं। इसके जवाब में रॉलिंस ने कहा कि उन्हें जजमेंट डे को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।WWE Raw में टैग टीम चैंपियंस कोडी रोड्स और जे उसो का इन-रिंग इंटरव्यू- Raw में माइकल कोल ने नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस कोडी रोड्स & जे उसो का इंटरव्यू लिया। कोल ने कोडी से पूछा कि क्या टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की वजह से अब वो अपनी कहानी खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने आगे रोड्स से पूछा कहा कि अपने पिता की तरह वर्ल्ड चैंपियन बनने के काफी करीब आकर हार जाने के बारे में वो क्या सोचते हैं। जल्द ही, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने सैगमेंट में दखल देकर कोडी रोड्स & जे उसो को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। केविन ओवेंस ने दावा किया कि जे उसो टाइटल हारने के डर से उनका चैलेंज स्वीकार नहीं करेंगे। इससे जे को गुस्सा आ गया लेकिन कोडी ने उन्हें शांत कराते हुए चैलेंज स्वीकार कर लिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में रिकोशे vs ब्रॉन्सन रीड vs चैड गेबल (आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)- आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए रिकोशे, ब्रॉन्सन रीड और चैड गेबल के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। ब्रॉन्सन रीड इस मैच में अकेले ही रिकोशे, चैड गेबल पर हमला करके उनकी हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। चैड गेबल और रिकोशे भी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने यह मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। अंत में, ब्रॉन्सन रीड ने रिकोशे को चैड गेबल पर पटकने के बाद दोनों को सेंटन मूव दिया। इसके बाद रीड ने टॉप रोप से रिकोशे को सुनामी मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड बने आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर। View this post on Instagram Instagram Post- NXT चैंपियन बैकी लिंच ने टाइटल मैच में टेगन नॉक्स को हराने का दावा किया और जल्द ही ज़ाया ली ने आकर बैकी से टाइटल मैच की मांग कर दी।WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर vs जेडी मैकडॉनघ- ड्रू मैकइंटायर का जेडी मैकडॉनघ के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैकइंटायर ने जब जेडी पर हमला किया तो वो उनसे दूर भागने लगे। मैकडॉनघ जल्द ही ड्रू की पकड़ में आ गए और पूर्व WWE चैंपियन ने एक बार फिर उनपर अटैक कर दिया। जल्द ही, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देकर ड्रू मैकइंटायर का ध्यान भटकाया और उन्होंने मैकइंटायर की स्टील पोस्ट से टक्कर करा दी। इससे जेडी मैकडॉनघ की मैच में वापसी हो गई, हालांकि, स्कॉटिश साइकोपैथ ने एक बार फिर मुकाबले में अपना कंट्रोल हासिल कर लिया। अंत में, उन्होंने जेडी को फ्यूचर शॉक डीडीटी देने के बाद क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: जेडी मैकडॉनघ को ड्रू मैकइंटायर ने हराया। View this post on Instagram Instagram Post- जॉनी गार्गानो & टॉमैसो चैम्पा ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में टीम के रूप में काम करने को लेकर बात की। जल्द ही, इम्पीरियम ने आकर उनपर हमला कर दिया।- बैकी लिंच के खिलाफ टाइटल मैच से ठीक पहले टेगन नॉक्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू दिया और नटालिया ने आकर उन्हें गुड लक विश किया।- जब रिकोशे बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा को ढूंढ रहे थे तो एडम पीयर्स ने आकर कहा कि शिंस्के शो में मौजूद नहीं हैं और उन्होंने अगले हफ्ते रिकोशे का नाकामुरा के खिलाफ फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच बुक कर दिया।WWE Raw में बैकी लिंच vs टेगन नॉक्स (NXT चैंपियनशिप मैच)- बैकी लिंच ने टेगन नॉक्स के खिलाफ मैच में अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड की। टेगन ने इस मुकाबले में बैकी को तगड़ी फाइट दी और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करते हुए भी दिखाई दीं। अंत में, बैकी लिंच ने टेगन नॉक्स को डिसआर्महर सबमिशन मूव में जकड़ लिया और नॉक्स खुद को बैकी की पकड़ से आजाद नहीं कर पाईं।नतीजा: बैकी लिंच ने टेगन नॉक्स को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल बैकस्टेज एडम पीयर्स से टॉमैसो चैम्पा & जॉनी गार्गानो का हाल-चाल पूछ रही थीं। जल्द ही, रिया रिप्ली वहां आईं और उनसे दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स की बहस हो गई। रिया ने जल्द ही अगले हफ्ते के लिए पीयर्स से शेना बैज़लर के खिलाफ मैच की मांग कर दी।- बैकस्टेज नटालिया और पाइपर निवेन के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय कर दिया गया।WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो & कोडी रोड्स vs सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच की शुरूआत सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स ने की। इस मुकाबले के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला और मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए भी दिखाई दिए। केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन कुछ मौकों पर यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए लेकिन मौजूदा चैंपियंस ने उनकी चाल नाकाम कर दी। जे उसो अंत में खुद को केविन के हाइ फ्लाइंग मूव से बचाने में कामयाब रहे और उन्हें सुपरकिक जड़ दी। जे ने सैमी ज़ेन को भी सुपरकिक जड़ा और कोडी रोड्स के साथ मिलकर ओवेंस को डबल सुपरकिक हिट किया। जल्द ही, कोडी & जे ने केविन ओवेंस को अपना फिनिशर दिया और रोमन रेंस के भाई ने ओवेंस को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: जे उसो & कोडी रोड्स ने जीता मैच। View this post on Instagram Instagram Post