WWE Raw के मेन इवेंट में टाइटल्स के लिए दोस्तों के बीच हुई जंग, जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद भी पूर्व चैंपियंस को मिली करारी हार 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते फास्टलेन (Fastlane) 2023 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड का धमाकेदार टैग टीम मैच के जरिए अंत हुआ। बता दें, मेन इवेंट में नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस जे उसो (Jey Uso) & कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपने दोस्तों सैमी ज़ेन (Sami Zayn) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपने टाइटल्स डिफेंड किए।

जे उसो & कोडी रोड्स हाल ही में संपन्न हुए Fastlane 2023 में नए टैग टीम चैंपियंस बने थे। इस टीम ने इस हफ्ते Raw में अपने पहले टाइटल डिफेंस में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इस मुकाबले में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार थी लेकिन अंत में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और जे & कोडी अभी भी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं।

WWE Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स & जे उसो vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन मैच में मचा बवाल

कोडी रोड्स ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरुआत सैमी ज़ेन के साथ की। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने यह मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। अंत में, केविन ओवेंस ने टॉप रोप से जे उसो को अपना मूव देना चाहा लेकिन जे ने अपना पैर ऊपर कर लिया।

इसके बाद पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन पर सुपरकिक लगा दी। जल्द ही, कोडी रोड्स ने जे उसो के साथ मिलकर केविन पर सुपरकिक लगाई। यही नहीं, जे & कोडी ने मिलकर केविन को 1D कटर मूव दे दिया और उसो ने उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। मैच के बाद सैमी जेन ने जे उसो और कोडी रोड्स से हाथ मिलाया।

उस वक्त केविन ओवेंस रिंग के बाहर खड़े थे लेकिन जल्द ही वो भी रिंग में आकर मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। अब अगले हफ्ते जे उसो & केविन ओवेंस को फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। जजमेंट डे मेंबर्स इस मैच में अपना टाइटल्स वापस हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, इसलिए जे & कोडी के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications