WWE के बड़े इवेंट में Seth Rollins को उनकी पत्नी ने फीमेल रेसलर के अटैक से बचाया, स्टील केज मुकाबले में मिली बड़ी जीत

Pankaj
 WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने किया कमाल
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने किया कमाल

Becky Lynch: WWE का लाइव इवेंट इस बार टोरंटो में हुआ। बैकी लिंच (Becky Lynch) ने यहां अपनी पति सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के अटैक से बचाया। दरअसल रॉलिंस का मुकाबला फिन बैलर (Finn Balor) के साथ हुआ था। दोनों के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला।

मैच के दौरान रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने केज के अंदर एंट्री की और रॉलिंंस पर अटैक किया। बैकी लिंच ने इसके बाद शानदार अंदाज में एंट्री की। फैंस ने उन्हें जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। कैंडो स्टिक के साथ वो रिंग में आईं और अपने पति को उन्होंने बचाया। इसका पूरा फायदा रॉलिंस को मिला। उन्होंने बैलर के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत हासिल की।

WWE में बैकी लिंच के लिए साल 2022 अच्छा रहा

बैकी लिंच और रिया रिप्ली का फ्यूचर में मुकाबला हो सकता हैं। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अगर इन दोनों की राइवलरी होगी तो मजा आएगा। द जजमेंट डे के साथ इस समय रिया रिप्ली अच्छा काम कर रही हैं।

बैकी लिंच के लिए ये साल अच्छा रहा। कुछ महीने पहले उन्हें इंजरी आ गई थी। पिछले महीने Survivor Series WarGames इवेंट से पहले ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में उन्होंने वापसी की थी। इस इवेंट में हुए वॉरगेम्स मैच में बैकी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बैकी की वजह से ही बियांका ब्लेयर की टीम को जीत मिली थी। इसके बाद बैकी की राइवलरी डैमेज कंट्रोल के साथ शुरू हुई।

कुछ हफ्ते पहले बैकी लिंच और बेली के बीच Raw में सिंगल्स मुकाबला भी देखने को मिला था। ये मैच बहुत ही शानदार रहा था। सभी को लगा था कि बैकी को इस मैच में जीत मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेली ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली। अब देखना होगा कि WWE ने बैकी लिंच के लिए अगले साल क्या प्लान तैयार किया होगा। कहा जा रहा है कि अगले साल WrestleMania 39 में बैकी लिंच का मुकाबला रोंडा राउजी के साथ होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now