बैकी लिंच ने रेसलमेनिया में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अभी भी अपने पास ही रखी हुई है। लेकिन अब उनका आने वाला मैच काफी मुश्किल है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका मुकाबला अब होगा। उसमें वह साशा बैंक्स के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी। इससे पहले वह अपने पुराने दोस्त शार्लेट के साथ मिलकर रॉ में बेली और साशा बैंक्स के खिलाफ मैडिसन स्क्वॉयर गॉर्डन में मुकाबला करेंगी।BREAKING: @BeckyLynchWWE & @MsCharlotteWWE will team up to take on @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE THIS MONDAY on #RAW!https://t.co/zpW6FMRQgS— WWE (@WWE) September 6, 2019ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद चैलेंज कर सकते हैंबैकी लिंच को इन दो मुकाबलों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह अपने लिए एक दूसरी लड़ाई की भी तलाश कर रही हैं। शायद उन्हें वो लड़ाई मिल गई है जिसके लिए वह पहले से ही तैयार हैं।“The Man” takes over @espn! Watch @BeckyLynchWWE star in TWO of the newest #ThisIsSportsCenter commercials. https://t.co/GVuvetsPsW— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) September 6, 2019स्टैफनी मैकमैहन ने ट्वीट करते हुए बताया है कि बैकी लिंच ESPN पर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए विज्ञापन कर रही हैं। बैकी लिंच को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने स्टैफनी को मैच के लिए एक नई चुनौती दे दी।मैकमैहन और लिंच एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं। लिंच के लिए रेसलमेनिया 35 में जाने के बीच मैकमैहन उनकी एक और दुश्मन साबित हुई थीं, जिसकी वजह से लिंच ने उनके ऊपर हमला किया था।बैकी लिंच और स्टैफनी मैकमैहन के बीच हमें आने वाले समय में एक मैच देखने की उम्मीद है, जिसमें मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन WWE के मालिक की बेटी को अपने रास्ते से हटा सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि इन दोनों की दुश्मनी जल्द ही शुरू हो जाए और स्टेफनी के कारण ही लिंच अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप हार जाए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं