डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी में अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं। ऐसे में इस बार भी रॉ के दौरान कई नए मैचों की घोषणा हुई। इस दौरान रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच की भी घोषणा हो हुई हैं। इस पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का सामना साशा बैंक्स से होगा। दरअसल शो के दौरान 'द बॉस' साशा बैंक्स ने बैकी को चैलेंज किया था, जिसे 'द मैन' बैकी लिंच ने स्वीकार कर लिया। IT'S OFFICIAL.@BeckyLynchWWE will defend the #RAW #WomensTitle against @SashaBanksWWE in less than TWO WEEKS at #WWEClash of Champions! pic.twitter.com/BftpCWSmFq— WWE Network (@WWENetwork) September 3, 2019गौरतलब है कि रेसलमेनिया में टैग टीम टाइटल मैच हारने के बाद से साशा लाइव टीवी पर नजर नहीं आ रही थी। जिसके बाद कई रिपोर्ट में कहा गया था कि साशा रेसलमेनिया में मैच हारने के बाद काफी ज्यादा निराश हैं और वो जल्द ही कंपनी छोड़ सकती हैं, लेकिन समरस्लैम के बाद रॉ में साशा ने एक बार फिर से WWE में वापसी की थी। कंपनी में वापस आने के बाद ही उन्होंने नटालिया और बैकी पर हमला कर हील टर्न ले लिया था। इस दौरान वो नटालिया को अपने कमबैक मैच में भी हरा चुकी हैं। उनकी इस जीत के बाद ये लगभग पक्का हो गया था कि वो जल्द ही रॉ विमेंस टाइटल को लेकर चैलेंज करेंगी। ये भी पढ़े: WWE में बिग कैस और एंजो की वापसी को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आईवहीं दूसरी ओर समरस्लैम में नटालिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बैकी ने अपनी सगाई की घोषणा की थी और वो पिछले हफ्ते रॉ में भी नजर नहीं आई थी,लेकिन अब उनकी वापसी के बाद WWE इस फ्यूड को और बेहतर तरीके से बुक का सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस मैच को किस तरह से बुक करता हैं क्योंकि WWE फैंस अभी भी बैकी को विमेंस डिवीजन के फेस के रूप में पसंद करते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं