Becky Lynch Return Teased: टॉप स्टार को WWE में दिखाई दिए हुए 6 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। इस सुपरस्टार का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो चुका है। यह कोई और नहीं बल्कि बैकी लिंच (Becky Lynch) हैं। बता दें, WWE छोड़ चुकी बैकी ने हाल ही में खास इवेंट में नज़र आकर चौंका दिया। इस वजह से कंपनी में उनकी वापसी की अटकलें तेज हो चुकी हैं। लिंच के अलावा पूर्व चैंपियन के भी जल्द वापसी होने की खबरे हैं। बता दें, बैकी लिंच पब्लिक अपीयरेंस के दौरान साफ कर चुकी हैं कि उनका रेसलिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।
बैकी हाल ही में WWE के Raw on Netflix के लॉन्च इवेंट में नज़र आईं। अगर लिंच की रिंग में वापसी नहीं होनी होती तो कंपनी कभी भी उन्हें इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनाती। द मैन इस इवेंट में अपनी ऑन-स्क्रीन दुश्मन रिया रिप्ली के करीब दिखाई दी थीं। बता दें, PWN द्वारा जारी किए गए हालिया रिपोर्ट में बैकी लिंच के कैरेक्टर में बदलाव और शार्लेट फ्लेयर के रिटर्न का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि बैकी और शार्लेट अपने कैरेक्टर पर काम कर रही हैं। यही नहीं, लिंच अपना द मैन कैरेक्टर छोड़ सकती हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया,
"बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने क्रिएटिव तौर पर अपने रिटर्न को लेकर काम भी शुरू कर दिया है। बैकी के द मैन कैरेक्टर में भी बदलाव हो सकता है क्योंकि वो उस कैरेक्टर से आगे बढ़ना चाहती हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के जल्द टीवी पर वापसी होने की संभावना है।"
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
बैकी लिंच ने WWE में अपना आखिरी मैच 27 मई को Raw में लिव मॉर्गन के खिलाफ लड़ा था। यह मुकाबला स्टील केज में हुआ था और इसमें विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर थी। मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर बवाल मचा था और अंत में लिव ने यह मैच जीत लिया था। वहीं, शार्लेट फ्लेयर ने अपना आखिरी मैच 8 दिसंबर 2023 को SmackDown में ओस्का के खिलाफ लड़ा था। जापानी स्टार ने यह मैच जीता था और शार्लेट मुकाबले में चोटिल हो गई थीं।