#6 केविन नैश
केविन ने हाल में रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की थी और एक तीन दशक लंबे करियर का अंत हो गया। केविन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने बदलते दौर के साथ अपने करियर और किरदार में काफी बदलाव किया और ये एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने 1994 में मात्र 8 सेकेंड में डब्लू डब्लू एफ (WWF) चैंपियनशिप जीती थी। इस करियर के दौरान इनके किरदारों के नाम बदलते रहे जिनमें बिग डैडी कूल और डीजल जैसे नाम भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच हारने के बावजूद WrestleMania के मेन इवेंट में दिखे
#5 और 4 जेराल्ड ब्रिस्को और पैट पैटरसन
ये दोनों अपने करियर और किरदार के साथ साथ रेसलिंग के लिए भी जाने जाते थे जिनमें पैट पैटरसन का पहला इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनना शामिल है। इन दोनों ने अपने काम से काफी रेसलर्स के करियर और विंस मैकमैहन को फायदा पहुंचाया। अगर आपने स्टोन कोल्ड और इनके बीच की लड़ाई देखी है तो आप ये समझ सकेंगे कि रेसलिंग को बेहतर करने और नया मुकाम दिलाने में इनका कितना अहम योगदान है।