#3 रिकीशी
नब्बे के दशक में ये काफी पसिद्ध हुए थे और उसकी एक बड़ी वजह थी वो टीम जिसके ये सदस्य थे जिसका नाम टू कूल था। इस टीम के सदस्य के तौर पर ये काफी अच्छा काम करते थे, और इसमें एक्शन के साथ साथ डांस भी देखने को मिलता था। इसने इनके किरदार और करियर को फायदा पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: ड्रू मैकइंटायर के करियर के 5 अच्छे और 5 खराब पल जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे
#2 और #1 विंस मैकमैहन और शॉन माइकल्स
इस लिस्ट में अगर हम किसी रेसलर की बात करे और उसमें विंस का नाम ना हो तो ये तो गलत बात होगी। विंस एक ऐसे रेसलर हैं जिनके विजन ने रेसलिंग और रेसलर्स की परिभाषा बदलकर रख दी। इनके आने से पहले तक रेसलिंग सिर्फ एक क्षेत्र में ही होती थी और दूसरी कंपनी वहां काम नहीं कर सकती थी, लेकिन इन्होंने उसमें बदलाव लाकर रेसलिंग को बदलकर रख दिया। वहीं, शॉन माइकल्स ने 1980 के दशक से जो काम करना शुरू किया इनके काम ने इन्हें एक लैजेंड बनाया है और ये काफी धमाल करते हैं।