# बुरा: शेन मैकमैहन को एक कदम पीछे ले लेना चाहिए
हर सप्ताह शेन मैकमैहन को ऐसे दिखाया जा रहा है जैसे वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हों। इस सप्ताह के स्मैकडाउन एपिसोड में क्राउड़ को भी "No More Shane" चैंट करते देखा गया, जो कि काफी हद तक सही भी है।
बेहतर होता कि अगर वो रॉ में ना जाकर केवल ब्लू ब्रांड तक ही सीमित रहते। लेकिन दोनों साप्ताहिक शोज़ में उनका नजर आना फैंस के मन में उबाऊपन पैदा कर रहा है। रोस्टर में अली और रूसेव जैसे बेहतरीन एथलीट्स को कम और शेन को अधिक मौके देने की रणनीति पूर्ण रूप से बकवास नजर आती है।
यह भी पढ़ें: रिंग में वापसी से पहले पूर्व चैंपियन ने चेतावनी जारी की
अच्छा: फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड
यह सबसे अच्छी बात रही कि शो का एक छोटा सा हिस्सा इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को भी समर्पित किया गया। बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा ने मौजूदा चैंपियन फिन बैलर को कंफ्रंट किया।
निःसन्देह दोनों को इस मौके की जरूरत है और इस तरह की फ्यूड की WWE को भी सख्त जरूरत है। दोनों का फैनबेस अच्छा है, दोनों के पास गज़ब की इन-रिंग एबिलिटी है तो आख़िर WWE ने इन्हें एक दूसरे के समक्ष लाने में इतनी देरी क्यों की। नाकामुरा तो काफी समय से बाहर हैं, वहीं दूसरी ओर बैलर चैंपियन होते हुए भी कुछ बेकार सी रणनीति का ही शिकार रहे हैं।