लोकप्रिय फायरफ्लाई फनहाउस सीरीज के समापन के बाद ब्रे वायट ने अपने इन-रिंग रिटर्न से ठीक पहले एक और रहस्यमयी संदेश भेजने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।WWE प्रोग्रामिंग से करीब 8 महीने दूर रहने के बाद ब्रे वायट ने अप्रैल.2019 में फायरफ्लाई फनहाउस के होस्ट के रूप में स्क्रीन पर वापसी की थी। जब उन्होंने पहले एपिसोड के दौरान वादा किया कि अब वह बुरे आदमी नहीं रहे तो लगा कि पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी विलन वाली सारी हरकतें छोड़ दी है, लेकिन 25 जून को हुए रॉ में फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट को नहीं दिखाया गया। इसके बजाए इस शो की दो कठपुतलियां एब्बी 'द विच' और मर्सी 'द बजार्ड' को बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान देखा गया, जिसमें कोफ़ी किंग्सटन और द मिज़ शामिल थे।हालांकि ब्रे वायट पिछले 10 महीनों के दौरान WWE टेलीविजन पर लाइव नजर नहीं आए हैं, लेकिन पिछले हफ्ते यह बताया गया कि ब्रे वायट कंपनी के साथ सही रास्ते पर आ गए हैं, जिसके कारण यह अफवाह उड़ने लगी कि उनकी वापसी अब कभी भी हो सकती है।पिछले दो महीनों के दौरान ब्रे वायट ने उन लोगों से माफ़ी मांगी जिनके साथ अतीत में वह बुरा कर चुके हैं। आपको बता दें ब्रे वायट की इस लिस्ट में रोमन रेंस, जॉन मोक्स्ली, सैथ रॉलिंस, क्रिस जैरिको और न्यू डे शामिल है।अपने नवीनतम रहस्यमयी संदेश में पूर्व वायट फैमिली लीडर ने दावा किया कि, "यह हमेशा मैं ही रहा हूं" और उन्होंने खुलासा किया कि वह कुछ ख़त्म करने की योजना बना रहे हैं जो कि उन्होंने बहुत पहले शुरू किया था।This year I’m gonna finish everything I started so long ago. It’s me. It’s always been me. Yowie Wowie to the people— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) June 25, 20199 हफ़्तों के फायरफ्लाई फनहाउस के बाद ऐसा लग रहा है कि 18 जून को हुए रॉ के दौरान इस लोकप्रिय सीरीज के अंत होने को लेकर संकेत दिए गए थे। ब्रे वायट हाल ही में WWE इवेंट्स के दौरान मौजूद रहे हैं, जिससे इस बात को बल मिलता है कि अब वह कभी भी रिंग में वापसी कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं