#2. अच्छी बात: ब्रिट बेकर और शॉन स्पीयर्स की जीत
पिछले हफ्ते AEW में ब्रिट बेकर को हिकारू शिडा और शॉन स्पीयर्स को कोडी रोड्स के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पिछले हफ्ते मिली बड़ी हार के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को इस हफ्ते AEW डायनामाइट की जीत की सख्त जरुरत थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही जहां ब्रिट बेकर, कैसांड्रा गोल्डन और शॉन स्पीयर्स, जस्टिन लॉन्ग को हराने में कामयाब रहे।
#2 बुरी बात: टैग टीम डिवीजन की कमी
इस हफ्ते किप सेबियन ने चक टेलर के खिलाफ मैच लड़ा, हालांकि, यह मैथ काफी बेहतरीन था लेकिन सिंगल्स मैच में लड़कर चक टेलर को जरुर नुकसान उठाना पड़ा था। आपको बता दें, इस वक़्त AEW में कोई टैग टीम डिवीजन नहीं है और हैंगमैन पेज की अनुपस्थिति में टैग टीम डिवीजन को काफी नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि कैनी ओमेगा को ऐसे सुपरस्टार्स के टीम बनाकर टैग टीम मैच लड़ना पड़ रहा है जो उनके टैग टीम पार्टनर नहीं है।