AEW Dynamite, 11 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

शो की शुरुआत करते जॉन मोक्सली
शो की शुरुआत करते जॉन मोक्सली

#1बुरा: विमेंस डिविजन का मैच

शो में इस बार विमेंस डिविजन में एमी सकुरा का सामना बिग स्वोल से हुआ था। इस मैच से पहले बिग स्वोल को लेकर फैंस में काफी ज्यादा हाइप थी लेकिन वो भी इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सकी। उनका इन रिंग वर्क भी काफी ज्यादा कमजोर था। उनके और एमी के बीच किसी भी तरह की कोई भी कमेस्ट्री नहीं दिखी। ऐसे में अगर AEW को विमेंस डिविजन को आगे करना है तो उन्हें किसी बड़े स्टार को साइन करना होगा।

#2 अच्छा: मैक्सवेल जैकब फ्रीडमैन

मैक्सवेल जैकब फ्रीडमैन इस समय AEW के सबसे ओवर स्टार्स में से एक हैं। फैंस उनकी गिमिक की तुलना हमेशा से ही द मिज़ से करते हैं क्योंकि दोनों की ही गिमिक काफी मिलती-जुलती है। मगर AEW में उन्हें मिली फ्रीडम की वजह से वो अपने किरदार का विस्तार कर पा रहें हैं। उनके और कोडी रोड्स का फ्यूड इस कंपनी का सबसे यादगार फ्यूड बन सकता है।