AEW ने सिमित संसाधनों के बावजूद अब तक काफी अच्छा काम किया है और उन्होंने अच्छा एपिसोड देने की कोशिश की है। भले ही, इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड उनका बेस्ट एपिसोड नहीं था फिर भी यह रेसलमेनिया के बाद हुए रॉ के एपिसोड से बेहतर था। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के AEW डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों पर।यह भी पढ़े: रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जो सही होनी चाहिए और 5 अफवाहें जो गलत होनी चाहिए #1.अच्छी बात: विमेंस मैच.@realbrittbaker thought she could get a fast one on @shidahikaru in the opening moments of this match.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/g5u5XvMlkC— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 9, 2020इस हफ्ते के एपिसोड में हिराकु शिडा के खिलाफ लड़ते हुए ब्रिट बेकर की नाक टूट गई थी और भले ही यह मैच शिडा ने जीता हो लेकिन इस मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ब्रिट बेकर ने सभी का दिल जीत लिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं